पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से नियुक्ति पत्र का वितरण करेंगे. पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें सीएम बिहार पंचायती राज विभाग (Bihar Panchayati Raj Department) के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक को नियुक्ति पत्र देंगे. इस मौके पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav), पंचायती राज विभाग के मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम और साइंस टेक्नोलॉजी मिनिस्टर सुमित कुमार सिंह मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने 183 लोगों को बांटे नियुक्ति पत्र, मुख्य सचिव को खाली पड़े पदों को भरने का दिया निर्देश
बिहार में नियुक्ति पत्र का वितरण: महागठबंधन की सरकार बनने के बाद लगातार नियुक्ति वितरण का कार्यक्रम सरकार की ओर से चल रहा है. पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से भी नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री ने वितरित किया था. 16 नवंबर को मुख्यमंत्री गृह विभाग की ओर से 10000 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे और गांधी मैदान में इसके लिए बड़ा कार्यक्रम आयोजित होगा.
बिहार में सरकारी नौकरी: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सभी विभागों को खाली पड़े पदों को भरने का निर्देश दिया है और उसको लेकर कैबिनेट में भी लगातार फैसले हो रहे हैं. मंगलवार को ही कैबिनेट में 759 नए पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. तेजस्वी यादव लगातार कह रहे हैं कि जब से सरकार बनी है, लगातार हम लोग नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं और यह कार्यक्रम अभी लगातार चलेगा.
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में डेढ़ लाख और शिक्षा विभाग में डेढ़ लाख लोगों को हम लोग नौकरी देने वाले हैं. नौकरी देने के अभियान के तहत आज पंचायती राज विभाग और साइंस टेक्नोलॉजी विभाग की ओर से ज्ञान भवन में कार्यक्रम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: सरकार! वादा तो था 10 लाख सरकारी नौकरी देने का, अब तक बांटे 15000 नियुक्ति पत्र