ETV Bharat / state

लॉकडाउन में कोई नहीं सोएगा भूखा, पंडारक थानाध्यक्ष ने गरीब असहायों के बीच बांटी राहत सामग्री

पंडारक थानाध्यक्ष के सौजन्य से गरीब असहायों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा कि जबतक लॉकडाउन है तबतक लोगों की मदद की जाएगी.

पटना
पटना
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 10:38 PM IST

पटना: लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन और कई सामाजिक संगठन की ओर से गरीब और दैनिक मजदूरों की मदद की जा रही है. उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में पंडारक थानाध्यक्ष रमण प्रकाश वशिष्ठ के सौजन्य से गरीब और बेसहारा लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.

पटना
बेसहारा लोगों को दिया गया राशन

इस राहत सामग्री के वितरण को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पुरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इससे गरीब और बेसहारा लोगों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. गांव के सैकड़ों दैनिक मजदूरों के लिए सामाजिक सहयोग से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. आगे भी यह अभियान चलता रहेगा.

पटना
थानाध्यक्ष ने गरीबों के बीच बंटे राशन

जबतक लॉकडाउन रहेगा तबतक जारी रहेगा मदद

इसके अलावे उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में वैसे गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. यह कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा है और जबतक लॉकडाउन है तबतक लोगों की मदद की जाएगी.

पटना
लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद

कोरोना से संक्रमित मरीज

बता दें कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 पहुंच गया है. वहीं, देश भर में कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6761 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 6039 लोग संक्रमित हैं, 515 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया. कुल 6761 संक्रमितों में 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

पटना
गरीबों को दिया गया राशन

पटना: लॉकडाउन के कारण जिला प्रशासन और कई सामाजिक संगठन की ओर से गरीब और दैनिक मजदूरों की मदद की जा रही है. उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले के बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में पंडारक थानाध्यक्ष रमण प्रकाश वशिष्ठ के सौजन्य से गरीब और बेसहारा लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया.

पटना
बेसहारा लोगों को दिया गया राशन

इस राहत सामग्री के वितरण को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर पुरे देश में लॉकडाउन किया गया है. इससे गरीब और बेसहारा लोगों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो गई है. गांव के सैकड़ों दैनिक मजदूरों के लिए सामाजिक सहयोग से राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है. आगे भी यह अभियान चलता रहेगा.

पटना
थानाध्यक्ष ने गरीबों के बीच बंटे राशन

जबतक लॉकडाउन रहेगा तबतक जारी रहेगा मदद

इसके अलावे उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की स्थिति में वैसे गरीब और असहाय लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. यह कार्यक्रम कई दिनों से चल रहा है और जबतक लॉकडाउन है तबतक लोगों की मदद की जाएगी.

पटना
लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद

कोरोना से संक्रमित मरीज

बता दें कि राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 60 पहुंच गया है. वहीं, देश भर में कोरोना वायरस के कारण देश में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 199 हो गई और संक्रमित लोगों की संख्या 6761 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब भी 6039 लोग संक्रमित हैं, 515 लोग स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई तथा एक व्यक्ति देश छोड़कर चला गया. कुल 6761 संक्रमितों में 71 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

पटना
गरीबों को दिया गया राशन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.