पटना: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र चल रहा है. आज सोमवार को विधानसभा में विनियोग विधेयक पर चर्चा (Discussion on appropriation bill in Bihar assembly) हुई. सरकार की ओर से 266363 करोड़ की राशि सदन से पास कराया गया. विनियोग विधेयक पर चर्चा के बाद सरकार का उत्तर भी हुआ. लेकिन बीजेपी के सदस्यों ने सत्ता पक्ष द्वारा राहुल गांधी के मामले को उठाने पर हंगामा किया गया. विपक्ष को भी बोलने की अनुमति देने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष से बोलने की अनुमति नहीं मिलने पर बीजेपी ने सदन से वाकआउट किया.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Budget Session: 'विपक्ष को दिल्ली की सत्ता दूर दिख रही है.. महागठबंधन मार्च पर BJP का पलटवार
सदन का बहिष्कार क्योंः बीजेपी के तरफ से विधायक नीरज कुमार बबलू ने पक्ष रखा था. नीरज कुमार बबलू का कहना था कि विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष का समय कम कर दिया और बोलने भी नहीं दे रहे थे. उन्होंने कहा कि पहले भी गृह विभाग के बजट पर कोई चर्चा नहीं हुई. 17 साल से हम विधानसभा में है लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि गृह विभाग के बजट पर चर्चा नहीं हुई. सरकार की तरफ से उत्तर भी नहीं हुआ. इसलिए जब हम सरकार को आईना दिखा रहे थे तो बोलने नहीं दिया गया. इसलिए हम लोगों ने सदन का बहिष्कार किया.
जनता सदन में भेजती हैः सदन में संसदीय कार्य मंत्री वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष के रवैए पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने कहा था कि यही रवैया रहा तो जनता इन्हें विधानसभा भेजेगी भी नहीं. इस पर बीजेपी विधायक ने कहा कि विजय कुमार चौधरी रफ्फुकर की भूमिका में रहते हैं. इसलिए इस तरह का बयान देते रहते हैं. हम लोगों को जब जरूरत होगा तो सदन से वाकआउट करेंगे और जब जरूरत होगा तो सदन में जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष और विजय चौधरी हम लोगों को सदन नहीं भेजे हैं जनता ने भेजा है. आने वाले दिनों में पता चल जाएगा जनता किसे सदन में भेजेगी.
"विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष का समय कम कर दिया और बोलने भी नहीं दे रहे थे. 17 साल से हम विधानसभा में है लेकिन पहली बार ऐसा हुआ कि गृह विभाग के बजट पर चर्चा नहीं हुई. सरकार की तरफ से उत्तर भी नहीं हुआ"- नीरज कुमार बबलू, भाजपा विधायक