पटना: बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार को लेकर पूरा दिन सचिवालय में महौल गरमाया रहा है. गुरुवार को दिन भर सचिवालय के कर्मचारी राज्य के मुख्य सचिव के सेवा विस्तार के फैसले को लेकर चर्चा होती रही. दरअसल मुख्य सचिव दीपक कुमार का कार्यकाल समाप्त होने में महज 3 दिन बचे हैं. इनका कार्यकाल 28 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. हालांकिस नीतीश कुमार ने 2 महीने पूर्व ही मुख्य सचिव दीपक कुमार के सेवा विस्तार के लिए पत्र केंद्र सरकार को भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव की बढ़ सकती है तारीख, HC ने आपसी सहमति से EVM विवाद सुलझाने का दिया निर्देश
बता दें इसके पहले भी दीपक कुमार को 6-6 महीने का दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है. इसके साथ ही इतने लंबे समय तक सेवा विस्तार के साथ बिहार के मुख्य सचिव के पद पर रहने वाले दीपक कुमार पहले अधिकारी हैं. इनके पूर्व में मुख्य सचिव को मात्र 3 महीने का सेवा विस्तार मिला था. वहीं, सूत्रों की माने तो मुख्य सचिव दीपक कुमार को सेवा विस्तार मिलना तय है. लेकिन अब तक केंद्र सरकार की ओर से सहमति वाली चिट्ठी नहीं आने के बाद संशय की स्थिति बन गई है.
मुख्य सचिव के सेवा विस्तार की चर्चा
सत्ता के गलियारे में बैठे तमाम आला अधिकारी के साथ-साथ कर्मचारी भी बड़ी उत्सुकता से जानना चाह रहे हैं, कि क्या मुख्य सचिव का सेवा विस्तार हुआ या नहीं ? पिछली बार जब दीपक कुमार का सेवा विस्तार किया गया था तो केंद्र सरकार द्वारा तकरीबन डेढ़ माह पूर्व ही स्वीकृति वाली चिट्ठी बिहार सरकार को भेज दी थी. लेकिन इस बार चिट्ठी आने में हो रही देरी के बाद बिहार के मुख्यालय में बैठने वाले अफसर संशय की स्थिति में है.
ये भी पढ़ें- इधर IG कर रहे थे दारोगा हत्याकांड की जांच, उधर अपराधियों ने कर दी कारोबारी की हत्या
राज्य में मुख्य सचिव स्तर के कुल 12 पद
गौरतलब है कि राज्य में मुख्य सचिव स्तर के कुल 12 पद है. जिनमें से विकास आयुक्त अरुण कुमार जून और राजस्व परिषद के अध्यक्ष त्रिपुरारी शरण का इसी वर्ष अगस्त में रिटायरमेंट है. अगर दीपक कुमार को सेवा विस्तार नहीं मिलता है, तो मुख्य सचिव की रेस में सबसे ऊपर समाज कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद जिनका रिटायरमेंट फरवरी 2022 में. इसके अलावा सुधीर कुमार जिनका रिटायरमेंट मार्च 2022 और संजीव कुमार सिन्हा जिनका रिटायरमेंट मई 2022 में है.