ETV Bharat / state

आपदा प्रबंधन मंत्री का दावा- बाढ़ से निपटने के लिए तैयार है सरकार

आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि बाढ़ से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह तैयार है. खुद सीएम नीतीश कुमार सड़क मार्ग से जायजा और हवाई निरीक्षण कर चुके हैं.

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:19 PM IST

आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

पटनाः बिहार में फिर से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, गंगा नदी कई जिलों में उफान पर है. सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया था. वहीं, शुक्रवार को हवाई सर्वे किया. बाढ़ के हालात पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि इससे निपटने के लिए सरकार तत्पर है.

आपदा प्रबंधन मंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विभाग बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले भी बिहार में बाढ़ आई थी. पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाई गई थी. लक्ष्मेश्वर राय के मुताबिक इस साल बाढ़ से बिहार को काफी नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार से 27 सौ करोड़ की राशि की मांग की गई थी. हालांकि अब तक यह राशि बिहार को नहीं मिल पायी है.

nitish kumar
बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते सीएम नीतीश

सूखे पर केंद्र को भेजेंगे रिपोर्ट
दूसरी तरफ सुखाड़ से जूझ रहे किसानों को राहत दिलाने का आश्वासन भी दिया. मंत्री ने कहा कि बिहार का एक हिस्सा सुखाड़ से प्रभावित है. इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से मदद मांगने की तैयारी चल रही है. जल्द ही केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

nitish kumar
प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते सीएम नीतीश कुमार

सीएम ने किया निरीक्षण
विदित हो कि गंगा और गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दूसरे दिन प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर चुके हैं. गुरुवार को पटना से सटे गंगा किनारों का निरीक्षण किया था. जबकि शुक्रवार को एरियल सर्वे किया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

2016 के जैसे बनते जा रहे हैं हालात
गौरतलब है कि बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से 12 जिले प्रभावित हैं. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मानें तो 2016 की तुलना में फिलहाल जलस्तर नीचे है. लेकिन जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि कल क्या होगा कोई नहीं जानता है. इसके लिए विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री ने भी कहा है कि विभाग पूरी तरह तैयार है. बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी.

पटनाः बिहार में फिर से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं, गंगा नदी कई जिलों में उफान पर है. सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर का निरीक्षण किया था. वहीं, शुक्रवार को हवाई सर्वे किया. बाढ़ के हालात पर आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि इससे निपटने के लिए सरकार तत्पर है.

आपदा प्रबंधन मंत्री ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विभाग बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. इससे पहले भी बिहार में बाढ़ आई थी. पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाई गई थी. लक्ष्मेश्वर राय के मुताबिक इस साल बाढ़ से बिहार को काफी नुकसान हुआ है. इसकी भरपाई के लिए केंद्र सरकार से 27 सौ करोड़ की राशि की मांग की गई थी. हालांकि अब तक यह राशि बिहार को नहीं मिल पायी है.

nitish kumar
बाढ़ प्रभावित इलाकों का निरीक्षण करते सीएम नीतीश

सूखे पर केंद्र को भेजेंगे रिपोर्ट
दूसरी तरफ सुखाड़ से जूझ रहे किसानों को राहत दिलाने का आश्वासन भी दिया. मंत्री ने कहा कि बिहार का एक हिस्सा सुखाड़ से प्रभावित है. इससे हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र से मदद मांगने की तैयारी चल रही है. जल्द ही केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

nitish kumar
प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते सीएम नीतीश कुमार

सीएम ने किया निरीक्षण
विदित हो कि गंगा और गंडक के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दूसरे दिन प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर चुके हैं. गुरुवार को पटना से सटे गंगा किनारों का निरीक्षण किया था. जबकि शुक्रवार को एरियल सर्वे किया. मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के हालात पर नजर रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता से बातचीत करते आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय

2016 के जैसे बनते जा रहे हैं हालात
गौरतलब है कि बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से 12 जिले प्रभावित हैं. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मानें तो 2016 की तुलना में फिलहाल जलस्तर नीचे है. लेकिन जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गुरुवार को निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि कल क्या होगा कोई नहीं जानता है. इसके लिए विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री ने भी कहा है कि विभाग पूरी तरह तैयार है. बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाएगी.

Intro:पटना-- बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने खास बातचीत में कहा बाढ़ से निपटने के लिए सरकार तत्पर है पहले भी जो बाढ़ आई थी सरकार ने पीड़ितों को मदद पहुंचाई थी और एक बार फिर से जो स्थिति उत्पन्न हुई है सरकार सचेत है। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए केंद्र को 27सौ करोड़ से अधिक की मदद मांगी गई थी लेकिन अभी मिला नहीं है ।


Body: गंगा और गंडक के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी से कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार दो दिनों से इलाकों का निरीक्षण किया है । पहले सड़क मार्ग से गुरुवार को निरीक्षण पटना से सटे गंगा किनारों का किया और आज एरियल सर्वे भी किया है। मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है और पूरी स्थिति पर नजर बनाए रखने की हिदायत भी दी है।
आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय का भी कहना है कि विभाग बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तत्पर है । पहले भी जो बाढ़ आई थी उसमें पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाया गया था। लक्ष्मेश्वर राय ने कहा केंद्र सरकार से 27 सौ करोड़ से अधिक की राशि बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए मांगी गई थी अभी नहीं मिला है। आपदा प्रबंधन मंत्री ने कहा कि सुखाड़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी केंद्र से मदद मांगने की तैयारी हो रही है जल्दी केंद्र को रिपोर्ट भेजी जाएगी।



Conclusion:बिहार में गंगा से सटे 12 जिले बढ़े हुए जलस्तर के कारण प्रभावित हुए हैं ऐसे जल संसाधन विभाग के अधिकारियों की मानें तो 2016 में जो स्थिति थी उससे अभी जलस्तर नीचे है लेकिन जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने भी इस बात का जिक्र किया था लेकिन यह भी कहा था कि कल क्या होगा कोई नहीं जानता है और विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया था। अब आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री का भी कहना है कि विभाग पूरी तरह तैयार है, बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद पहुंचाया जाएगा।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.