ETV Bharat / state

दानापुर बाजार समिति के मुख्य रास्ते पर खोदा गड्ढा, PDS की गाड़ियों पर लगी ब्रेक! - Difficulty in traffic

मुख्य रास्ता कट जाने से दानापुर के सैकड़ों डीलरों तक खाद्यान्न समय से नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पा रहा है. एडिशनल एसडीओ और दानापुर सीओ सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्या के निदान में जुट गए हैं.

गाड़ियों पर लगी ब्रेक
गाड़ियों पर लगी ब्रेक
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 6:59 PM IST

पटना: दानापुर में बाजार समिति एसएफसी गोदाम से आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है. वजह है रास्ते पर गड्ढा खोदा जाना. दरअसल, इस रास्ते को जमीन मालिक ने जेसीबी से चार फीट गड्ढा खोद दिया गया है. जिसके कारण पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न पहुंचाने में काफी समस्या हो रही है.

मुख्य रास्ता कट जाने से दानापुर के सैकड़ों डीलरों तक खाद्यान्न समय से नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पा रहा है. मुख्य रास्ता बाधित होने से डोर स्टेप डिलिवरी के तहत दियारे के सात पंचायत सहित दानापुर के सैकड़ों डीलरों को खाद्यान्न मिलने में देरी होने लाभुकों को परेशानी बढ़ जायेगी.

वहीं, इस मामले को लेकर एडिशनल एसडीओ और दानापुर सीओ सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्या के निदान में जुट गए हैं. ताकि जल्द-से-जल्द पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न पहुंचाया जाए. दानापुर एसएफसी से खाद्यान्न पीडीएस दुकानदारों तक डिलिवरी होने में काफी देर हो गई हैं और मुख्य रास्ता कट जाने से वाहन आने जाने के अब कॉलानी के बीचों-बीच आना जाना पड़ रहा है.

वहीं, गोदाम सहायक प्रबंधक ने बताया कि पर्व व नए ट्रांसपोर्ट के कारण समय पर पीडीएस दुकानों में अनाज को डिलिवरी नहीं की गई है. दूसरी समस्या मुख्य सड़क कट जाने से बढ़ गियी है, जल्द ही समस्या समाधान कर पीडीएस दुकानों में अनाज पहुंचाया जाएगा.

पटना: दानापुर में बाजार समिति एसएफसी गोदाम से आने-जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया है. वजह है रास्ते पर गड्ढा खोदा जाना. दरअसल, इस रास्ते को जमीन मालिक ने जेसीबी से चार फीट गड्ढा खोद दिया गया है. जिसके कारण पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न पहुंचाने में काफी समस्या हो रही है.

मुख्य रास्ता कट जाने से दानापुर के सैकड़ों डीलरों तक खाद्यान्न समय से नहीं पहुंच पा रहा है. जिससे कार्ड धारकों को राशन नहीं मिल पा रहा है. मुख्य रास्ता बाधित होने से डोर स्टेप डिलिवरी के तहत दियारे के सात पंचायत सहित दानापुर के सैकड़ों डीलरों को खाद्यान्न मिलने में देरी होने लाभुकों को परेशानी बढ़ जायेगी.

वहीं, इस मामले को लेकर एडिशनल एसडीओ और दानापुर सीओ सहित कई पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर समस्या के निदान में जुट गए हैं. ताकि जल्द-से-जल्द पीडीएस दुकानदारों को खाद्यान्न पहुंचाया जाए. दानापुर एसएफसी से खाद्यान्न पीडीएस दुकानदारों तक डिलिवरी होने में काफी देर हो गई हैं और मुख्य रास्ता कट जाने से वाहन आने जाने के अब कॉलानी के बीचों-बीच आना जाना पड़ रहा है.

वहीं, गोदाम सहायक प्रबंधक ने बताया कि पर्व व नए ट्रांसपोर्ट के कारण समय पर पीडीएस दुकानों में अनाज को डिलिवरी नहीं की गई है. दूसरी समस्या मुख्य सड़क कट जाने से बढ़ गियी है, जल्द ही समस्या समाधान कर पीडीएस दुकानों में अनाज पहुंचाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.