ETV Bharat / state

BJP और JDU रघुवंश प्रसाद सिंह के नाम पर कर रही है राजनीति: माले - Raghuvansh Prasad

वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. इस पर भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

धीरेंद्र झा
धीरेंद्र झा
author img

By

Published : Sep 13, 2020, 7:58 PM IST

पटना: राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह का जाना बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है. रघुवंश प्रसाद सिंह छात्र जीवन से ही जन आंदोलन की नींव रखते आ रहे हैं.

धीरेंद्र झा ने कहा कि कई जन आंदोलनों की रघुवंश प्रसाद सिंह ने अगुवाई की है. जनता की आवाज बने हैं. ऐसी परिस्थिति में हमें छोड़कर जाना ऐसी क्षति है, जिसकी कोई भरपाई नहीं कर सकता. वहीं, उन्होंने भाजपा और जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने रघुवंश प्रसाद को कैद कर लिया था. उनको सामने रख राजनीति कर रहे हैं. जो खेल खेला जा रहा है, इसका जवाब जनता जरूर देगी.

धीरेंद्र झा का बयान

एम्स में ली अंतिम सांस

बता दें कि वरिष्ठ नेता और 'वन मैन ऑपोजिशन' के नाम से प्रसिद्ध रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. दिल्ली एम्स में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार से उन्हें वेटिंलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

पटना: राजद के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेंद्र झा ने शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह का जाना बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है. रघुवंश प्रसाद सिंह छात्र जीवन से ही जन आंदोलन की नींव रखते आ रहे हैं.

धीरेंद्र झा ने कहा कि कई जन आंदोलनों की रघुवंश प्रसाद सिंह ने अगुवाई की है. जनता की आवाज बने हैं. ऐसी परिस्थिति में हमें छोड़कर जाना ऐसी क्षति है, जिसकी कोई भरपाई नहीं कर सकता. वहीं, उन्होंने भाजपा और जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने रघुवंश प्रसाद को कैद कर लिया था. उनको सामने रख राजनीति कर रहे हैं. जो खेल खेला जा रहा है, इसका जवाब जनता जरूर देगी.

धीरेंद्र झा का बयान

एम्स में ली अंतिम सांस

बता दें कि वरिष्ठ नेता और 'वन मैन ऑपोजिशन' के नाम से प्रसिद्ध रघुवंश प्रसाद सिंह ने रविवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. दिल्ली एम्स में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री की अचानक तबीयत बिगड़ने से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार से उन्हें वेटिंलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.