ETV Bharat / state

बिहार में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा उपचुनाव: DGP सिंघल - ईटीवी बिहार

बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ने बताया कि चुनाव आयोग से मांग की गई थी कि उपचुनाव की जिम्मेदारी अर्धसैनिक बल के कंधों पर दी जाए. दरअसल तारापुर नक्सली प्रभावित क्षेत्र में पड़ता है. यहां पर अर्धसैनिक बल की ज्यादा कंपनियां तैनात की जाएंगी.

डीजीपी
डीजीपी
author img

By

Published : Oct 22, 2021, 1:19 PM IST

पटनाः बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) में सुरक्षा के सख्त इंतजाम होंगे. दोनों सीटों के बूथों पर अर्धसैनिक बल (Paramilitary Forces) की कंपनियां तैनात रहेंगी. ये बातें बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ( DGP Sanjeev Kumar Singhal) ने पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए अर्धसैनिक बल की कुल 25 कंपनियां बिहार को मिली हैं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने उपचुनाव में उतारी युवा नेताओं की फौज, JDU का तंज- राहुल के आने से भी फर्क नहीं पड़ेगा

'अर्धसैनिक बल की आठ कंपनियां बिहार पहुंच चुकी हैं. उन्हें एरिया डोमिनेशन के लिए कुशेश्वरस्थान और तारापुर में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. केंद्रीय बलों के जवान चुनाव पूर्व अभियान में पुलिस के साथ शामिल होकर अभियान चला रहे हैं'- संजीव कुमार सिंघल, डीजीपी

दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से चुनाव आयोग से मांग की गई थी कि जिस तरह से विधानसभा की जिम्मेवारी अर्धसैनिक बल के कंधों पर थी ठीक उसी प्रकार उपचुनाव के दोनों सीटों पर भी अर्धसैनिक बल रहे.

देखें वीडियो

बिहार के डीजीपी ने बताया कि बिहार की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त करवाने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अपनी कमर कस रखी है. दोनों उपचुनाव के बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे अर्धसैनिक बल के अलावे बिहार पुलिस की विशेष सशस्त्र पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.

बिहार की दोनों सीटों के उपचुनाव के सभी बूथों पर सिर्फ अर्धसैनिक बल से पूरी नहीं हो पाएगी. डीजीपी के अनुसार 80 से 90% बूथों पर अर्धसैनिक बल रहेंगे. बाकी बचे 10 से 12% बूथों पर बिहार सशस्त्र पुलिस तैनात रहेंगे. हालांकि माना जा रहा है कि दोनों उपचुनाव के सीटों की तुलना के अनुसार बिहार को पूर्ण रूप से अर्धसैनिक बल की कंपनियां नहीं प्राप्त हो पाई हैं.

ये भी पढ़ेंः 'तारापुर और कुशेश्वरस्थान जीतने से RJD की सरकार बनेगी', तेजस्वी के दावे की हकीकत समझिए

बता दें कि तारापुर विधानसभा मुंगेर जिले में पड़ता है. जिस वजह से नक्सल प्रभावित जिला होने के चलते यहां अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियां अभी प्रतिनियुक्त की गई हैं और कुशेश्वरस्थान में तीन कंपनियां तैनात की गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान की तुलना में तारापुर जो कि नक्सली प्रभावित क्षेत्र में पड़ता है. यहां पर अर्धसैनिक बल की ज्यादा कंपनियां तैनात की जाएंगी.

30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बिहार को अर्धसैनिक बल की पांच, और एसएसबी की तीन कंपनियां मिली हैं. सीआरपीएफ की कंपनियों को तारापुर और एसएसबी की कंपनियों को दरभंगा कुशेश्वरस्थान में लगाया गया है.

पटनाः बिहार विधानसभा की 2 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-Election) में सुरक्षा के सख्त इंतजाम होंगे. दोनों सीटों के बूथों पर अर्धसैनिक बल (Paramilitary Forces) की कंपनियां तैनात रहेंगी. ये बातें बिहार के डीजीपी संजीव कुमार सिंघल ( DGP Sanjeev Kumar Singhal) ने पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए अर्धसैनिक बल की कुल 25 कंपनियां बिहार को मिली हैं.

ये भी पढ़ेंः कांग्रेस ने उपचुनाव में उतारी युवा नेताओं की फौज, JDU का तंज- राहुल के आने से भी फर्क नहीं पड़ेगा

'अर्धसैनिक बल की आठ कंपनियां बिहार पहुंच चुकी हैं. उन्हें एरिया डोमिनेशन के लिए कुशेश्वरस्थान और तारापुर में प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. केंद्रीय बलों के जवान चुनाव पूर्व अभियान में पुलिस के साथ शामिल होकर अभियान चला रहे हैं'- संजीव कुमार सिंघल, डीजीपी

दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय की ओर से चुनाव आयोग से मांग की गई थी कि जिस तरह से विधानसभा की जिम्मेवारी अर्धसैनिक बल के कंधों पर थी ठीक उसी प्रकार उपचुनाव के दोनों सीटों पर भी अर्धसैनिक बल रहे.

देखें वीडियो

बिहार के डीजीपी ने बताया कि बिहार की दोनों सीटों पर होने वाले उपचुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त करवाने को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अपनी कमर कस रखी है. दोनों उपचुनाव के बूथों पर अर्धसैनिक बल तैनात किए जाएंगे अर्धसैनिक बल के अलावे बिहार पुलिस की विशेष सशस्त्र पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी.

बिहार की दोनों सीटों के उपचुनाव के सभी बूथों पर सिर्फ अर्धसैनिक बल से पूरी नहीं हो पाएगी. डीजीपी के अनुसार 80 से 90% बूथों पर अर्धसैनिक बल रहेंगे. बाकी बचे 10 से 12% बूथों पर बिहार सशस्त्र पुलिस तैनात रहेंगे. हालांकि माना जा रहा है कि दोनों उपचुनाव के सीटों की तुलना के अनुसार बिहार को पूर्ण रूप से अर्धसैनिक बल की कंपनियां नहीं प्राप्त हो पाई हैं.

ये भी पढ़ेंः 'तारापुर और कुशेश्वरस्थान जीतने से RJD की सरकार बनेगी', तेजस्वी के दावे की हकीकत समझिए

बता दें कि तारापुर विधानसभा मुंगेर जिले में पड़ता है. जिस वजह से नक्सल प्रभावित जिला होने के चलते यहां अर्धसैनिक बल की पांच कंपनियां अभी प्रतिनियुक्त की गई हैं और कुशेश्वरस्थान में तीन कंपनियां तैनात की गई हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान की तुलना में तारापुर जो कि नक्सली प्रभावित क्षेत्र में पड़ता है. यहां पर अर्धसैनिक बल की ज्यादा कंपनियां तैनात की जाएंगी.

30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए बिहार को अर्धसैनिक बल की पांच, और एसएसबी की तीन कंपनियां मिली हैं. सीआरपीएफ की कंपनियों को तारापुर और एसएसबी की कंपनियों को दरभंगा कुशेश्वरस्थान में लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.