पटना: बिहार में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. मंगलवार को राज्य के बक्सर और वैशाली जिले में अपराधियों ने बैंक में लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस वेबसाइट के आंकड़े के अनुसार अप्रैल 2020 तक बिहार में बैंक रॉबरी और डकैती की कुल 10 घटनाएं हुई हैं. इसे लेकर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा.
'ज्यादातर घटना में अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ'
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि बैंक की जो भी घटनाएं होती हैं, वह प्रोफेशनल क्रिमिनल करते हैं. उन्होंने कहा कि इन घटना में ज्यादातर अंतरराज्यीय गिरोह का हाथ होता है. डीजीपी ने बताया कि इन दिनों बैंक की घटनाओं में अपराधी मोबाइल यूज किए बिना ही वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
जल्द किया जाएगा अपराधियों को गिरफ्तार
गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि मंगलवार को जो घटना घटी है, उसको अंजाम देने वाले अपराधी ट्यूशन पढ़ाकर गुजर बसर करने वाले थे. उन्होंने कहा कि बैंक डकैती में शामिल अपराधियों को पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे डाल देगी.
व्यवसायी को गोली मारने का मामला
डीजीपी ने कहा कि बक्सर की घटना बहुत सुनसान जगह पर हुई थी. पुलिस जल्द से जल्द इस मामले का उद्भेदन करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि व्यवसायी को गोली मारने वाले मामले में पुलिस अपराधी के बहुत नजदीक पहुंच गई है जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
लूट की घटनाएं
बता दें कि मंगलवार को अपराधियों ने बक्सर में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के बैंक ऑफ इंडिया में दिनदहाड़े साढ़े चार लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था. साथ ही वैशाली में सराय थाना क्षेत्र के फिनो बैंक से अपराधी 4 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. इससे पहले पटना में दाल व्यवसायी से अपराधियों ने 15 लाख की लूट की थी और उसे गोली मारकर फरार हो गए थे.