पटना: शहर के विभिन्न शिवालयों में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा है. सावन के पहले सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तजन हर-हर महादेव के जयकारे लगाते हुए पूजा करने पहुंचे. यह महीना भक्ति भाव का होता है.
व्रत से मनोवांछित फल की प्राप्ति
यह महीना भक्ति भाव का होता है. इस महीने के सोमवार व्रत का काफी महत्व है. इस व्रत से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. महिलाएं बहुत ही श्रद्धा से यह व्रत करती हैं. भक्तजन सोमवार को उपवास रख मंदिर में जल, दूध, बेलपत्र, भांग, फूल आदि से पूजन करते हैं.
शिव जी का प्रिय महीना
महात्म्य के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सावन में भोले बाबा पर जलाभिषेक करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है. शिव पुराण में भी ऐसा लिखा है कि सावन शिव जी का प्रिय महीना है. इस महीने में भक्तों पर उनकी ज्यादा कृपा बरसती है