पटना: बीजेपी महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बिहार विधानसभा चुनाव में उतारने की तैयारी की गई है. उन्हें बिहार बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. सुबह से चल रही अटकलों के बाद पार्टी ने साफ कर दिया कि आगामी चुनाव में फडणवीस बिहार बीजेपी प्रभारी होंगे.
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनाव प्रभारी नियुक्त करने का फैसला लिया. फडणवीस पार्टी महासचिव सह बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव के साथ बिहार चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत मामले का असर भी बिहार चुनाव में पड़ेगा. लिहाजा, बिहार और महाराष्ट्र के सियासी खेल के बीच बीजेपी ने अपना ट्रंप कार्ड फेंका और देवेंद्र फडणवीस को बिहार की कमान सौंप दी है.
बीजेपी कोर कमेटी ने लिया फैसला
गुरुवार को बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में देवेंद्र फडणवीस ने भाग लिया था. इस बैठक में पहले ही चर्चा हो चुकी थी. बस मुहर लगना बाकी था. सोशल मीडिया पर देवेंद्र को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू हो गया. अंत में उनके नाम पर मुहर लगाते हुए बीजेपी ने उन्हें बिहार प्रभारी नियुक्त किया.
महाराष्ट्र के चौथे नेता, जो बिहार के चुनावी मैदान में उतरेंगे
देवेंद्र फडणवीस बिहार की राजनीति में उतरने वाले महाराष्ट्र के चौथे नेता होंगे. उनसे पहले मथु लिमये, जॉर्ज फर्नांडिस और मुकुल वासनिक जैसे नेताओं ने बिहार चुनाव में अहम भूमिका निभाई. वर्तमान में देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में नागपुर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट से विधायक हैं. वे साल 2014 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने. फडणवीस के लिए बीजेपी से बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
बिहार में मचा पाएंगे धमाल ?
महाराष्ट्र चुनाव में भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस की जोड़ी पार्टी के लिए बढ़िया नतीजे लाने में कामयाब हुई थी. हालांकि, देवेंद्र अभी तक महाराष्ट्र की राजनीति तक ही सीमित रहे हैं. पार्टी ने उन्हें पहली बार अन्य राज्य की जिम्मेदारी दी है.