ETV Bharat / state

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने के आरोप में राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव गिरफ्तार - राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप मे राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commossion) के उप सचिव को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि उनके खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर....

राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव गिरफ्तार
राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 10:12 PM IST

पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक कुमार को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वे वर्तमान में राज्य निर्वाचन आयोग में उप सचिव पर पदास्थापित (Deputy Secretary of State Election Commission Arrested) हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने वाट्सएप के एक ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. जिसे काफी भड़काऊ माना गया. पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने ईटीवी भारत से उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: जब सिवान रेलवे स्टेशन के लाउडस्पीकर पर बजने लगा- "लालू बिना चालू ई बिहार ना होई"

EOU ने दर्ज किया मामला: बिहार के मुख्य सचिव के कहने पर सचिवालय थाना की पुलिस ने आरोपी अधिकारी को उनके घर से गिरफ्तार किया. इसके बाद अधिकारी से पूछताछ की गई. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि बिहार में इतने बड़े रैंक के अधिकारी का इस तरह के मामले में गिरफ्तारी का यह पहला मामला है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के विरोध में किशनगंज में रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे जाम

कानूनी कार्रवाई की तैयारी: पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बताया कि आरोपी अधिकारी ने वाट्सएप ग्रुप पर विवादित पोस्ट किया था. जिसकी जानकारी मिलने पर उक्त अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. EOU ने मामला दर्जकर जांच में जुटी है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

पटना: बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आलोक कुमार को सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वे वर्तमान में राज्य निर्वाचन आयोग में उप सचिव पर पदास्थापित (Deputy Secretary of State Election Commission Arrested) हैं. उन पर आरोप है कि उन्होंने वाट्सएप के एक ग्रुप पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. जिसे काफी भड़काऊ माना गया. पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने ईटीवी भारत से उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: जब सिवान रेलवे स्टेशन के लाउडस्पीकर पर बजने लगा- "लालू बिना चालू ई बिहार ना होई"

EOU ने दर्ज किया मामला: बिहार के मुख्य सचिव के कहने पर सचिवालय थाना की पुलिस ने आरोपी अधिकारी को उनके घर से गिरफ्तार किया. इसके बाद अधिकारी से पूछताछ की गई. इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई ने केस दर्ज कर लिया है. बता दें कि बिहार में इतने बड़े रैंक के अधिकारी का इस तरह के मामले में गिरफ्तारी का यह पहला मामला है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के विरोध में किशनगंज में रेलवे ट्रैक और नेशनल हाईवे जाम

कानूनी कार्रवाई की तैयारी: पुलिस मुख्यालय के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय सिंह ने बताया कि आरोपी अधिकारी ने वाट्सएप ग्रुप पर विवादित पोस्ट किया था. जिसकी जानकारी मिलने पर उक्त अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है. EOU ने मामला दर्जकर जांच में जुटी है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर अधिकारी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.