पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव आज दिल्ली से पटना लौटे और पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते हैं कि केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा (Deputy CM Tejashwi Yadav Target Central Government) है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उन्हें सहयोग नहीं कर रही है. कई विभागों में जो केंद्रांश दिए जाते उस पैसे को भी केंद्र सरकार ने घटा दिया है और यही कारण है कि कई विभागों में जो योजनाएं हैं, वह केंद्र सरकार के कारण अभी भी लटकी हुई है. आगे कहा कि जिसमें केंद्र 50% देती थी और राज्य 50% पैसे लगाती थी उसमें भी अब केंद्र सरकार कम पैसे दे रही है जो कि गलत बात है.
ये भी पढे़ं- कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन ने झोंकी ताकत, अब प्रचार में उतरेंगे नीतीश-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने केंद्र पर बोला हमला : पटना एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि मोदी सरकार बिहार के साथ गलत व्यवहार कर रही है. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के लोग कहते हैं कि बिहार को अलग से पैकेज दिया जा रहा है तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग ऐसे ही कह रहे हैं. उनका कहना पूरी तरह से गलत है. बिहार के कुढ़नी में विधानसभा का उपचुनाव (Kurhani Assembly By Election In Bihar) है और उसके चुनाव प्रचार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी जाना है, इसको लेकर भी अब उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कहा कि 30 नवंबर और 2 दिसंबर को 2 दिन हम वहां चुनाव प्रचार करने जाएंगे.
'बिहार के विकास के लिए जो आर्थिक मदद बिहार को चाहिए उसे केंद्र सरकार नहीं कर रही है. जो सहयोग पहले बिहार को केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा था, वह सहयोग आर्थिक दृष्टिकोण से केंद्र सरकार बिहार को नहीं कर रही है. 30 नवंबर और 2 दिसंबर को 2 दिन कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए वहां चुनाव प्रचार करने जाएंगे.' - तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री