पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) ने रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा (tejashwi question Modi government on employment) है. उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि दिन रात भेदभाव, हिंसा, अमन-चैन छिनने वाले लोग इस मुद्दे पर आ गए, लेकिन उन्हें यह भी बताना चाहिए कि हम जब बिहार में 12 करोड़ की आबादी पर 10 लाख रोजगार की व्यवस्था कर रहे हैं तो केंद्र सरकार देश की आबादी के हिसाब से कितनी नौकरी दे रही है?
ये भी पढ़ें: नीतीश सरकार को BJP का अल्टीमेटम- '10 लाख नौकरी नहीं मिली.. तो सदन चलने नहीं देंगे'
''हमलोग हर डिपार्टमेंट में नौकरी दे रहे हैं. हम अपना लक्ष्य पूरा कर रहे हैं. बिहार में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरी दी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं. उसे देखकर केंद्र भी नियुक्ति पत्र बांटने लगी है. ये काफी अच्छी बात है कि नफरत फैलाने वाली पार्टी भी अब नौकरी की बात करने लगी है.'' - तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम
'मोदी करते हैं नीतीश वाला काम' : तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार की ओर से नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र बांटा जा रहा है. जब बिहार में नियुक्ति पत्र बंटना शुरू हुआ तब केंद्र की मोदी सरकार भी अब उसी तर्ज पर नियुक्ति पत्र बांटना शुरू की. यह बिहार सरकर के कार्यों का अनुसरण है. उन्होंने कहा कि हम शुरू से रोजगार और नौकरी को लेकर मोदी सरकार से सवाल करते रहे हैं. अच्छी बात है कि अब मोदी सरकार ने भी बिहार सरकार की देखा-देखी नियुक्ति पत्र बांटना शुरू किया है.