पटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) का कहना है कि बिहार में कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं है. उन्होंने यह बातें शनिवार को पार्टी के राज्य कार्यालय में मीडिया से रूबरू होते हुए कही. तेजस्वी ने यह बयान गुलाम रसूल बलियावी को लेकर दिया, जिसमें उन्होंने शहरों को कर्बला बनाने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें - Gulam Rasool Baliyavi Statement: '...तो शहरों को कर्बला बना देंगे', बोले बलियावी- 'हमारे बच्चों को बताया जा रहा आतंकवादी'
बलियावी पर बोले तेजस्वी : शनिवार को पार्टी के राज्य कार्यालय में पहुंचे तेजस्वी से जब यह पूछा गया कि जदयू नेता गुलाम रसूल बलियावी ने विवादास्पद बयान दिया है. इस पर आपका क्या कहना है? जिसके बाद तेजस्वी ने कहा कि बिहार में कट्टरपंथ के लिए कोई जगह नहीं है. हालांकि तेजस्वी ने इसके बाद पूछे गए किसी अन्य सवालों का जवाब नहीं दिया और निकल गए.
गुलाम रसूल बलियावी का विवादित बयान : बता दें कि जदयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने झारखंड के हजारीबाग में एक विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी की पूर्व नेत्री नुपुर शर्मा के बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि अगर उनके आका (पैगंबर मोहम्मद) की इज्जत पर हाथ डाला तो 'शहरों को कर्बला बना देंगे.'. जिसके बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.
विवादास्पद बयान पर लगातार हो रही बयानबाजी : ज्ञात हो कि पिछले कुछ वक्त से बिहार की राजनीति विवादास्पद बयान को लेकर काफी गर्म है. पहले राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर शेखर ने रामचरितमानस को लेकर अपना विवादास्पद बयान दिया था. उसके कुछ ही दिन बाद गुलाम रसूल बलियावी ने अपना विवापदास्पद बयान दिया, जिसके बाद सभी दल एक-दूसरे पर राजनीतिक हमला करने में लगे हुए हैं.