ETV Bharat / state

Tejashwi Yadav: 'हम तो 10 लाख नौकरी दे ही देंगे, BJP कब देगी 2 करोड़ रोजगार का हिसाब?'

author img

By

Published : Jul 13, 2023, 8:50 PM IST

एक तरफ रोजगार और भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी विधानसभा मार्च कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानसभा में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विपक्ष के खिलाफ भड़ास निकाल रहे थे. अपने विभागीय जवाब के समय तेजस्वी यादव ने भारत की केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ ही भारतीय जनता पार्टी के परिवारवाद पर भी हमला बोला. रोजगार और महंगाई को लेकर उन्होंने भी निशाना साधा.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जब गुरुवार को बिहार विधानसभा पहुंचे थे तो वह पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे. वह सिर्फ अपने केवल विभाग के जवाब को लेकर ही नहीं पहुंचे थे, बल्कि उन तमाम सवालों का जवाब को लेकर भी पहुंचे थे, जो लगातार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उनसे पूछा जाता रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं लेकिन जितना सहयोग केंद्र सरकार से मिलना चाहिए, उतना सहयोग केंद्र सरकार से नहीं मिलता है. ऐसे में राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ ज्यादा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: Lathi Charge in Patna: 'कोई बदला नहीं लिया गया.. ये सब बेकार की बातें', BJP के आरोपों पर बोले तेजस्वी

केंद्र सरकार पर बरसे तेजस्वी: तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार योजनाओं का नाम बदल देती हैं और उससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं होता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पता नहीं केंद्र सरकार में बैठे लोग बिहार और बिहारियों से क्यों नफरत करते हैं? बिहार के प्रति सौतेला व्यवहार किया जाता है. पता नहीं क्यों केंद्र की सरकार बिहार के लोगों को तंग कर रही है? यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार टॉप 5 में होता. यहां बाढ़ और सुखाड़ के साथ-साथ हर तरह की समस्या है.

2024 के लिए डर गई है बीजेपी: डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष सदन में नहीं है. वह जानबूझकर कार्यवाही में भाग नहीं लेना चाहती है. वो लोग सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं. बीजेपी के लोग सिर्फ अपना एजेंडा लागू करना चाहते हैं. उनका एजेंडा है केवल और केवल अफवाह फैलाना. मैं कुछ दिनों के लिए बाहर चला गया तो लोगों ने अफवाह फैली दी कि जैसे अब सरकार चली गई है. मैं यहां से तो खुशी-खुशी गया था लेकिन लोगों ने अफवाह फैला दिया कि जेडीयू और कांग्रेस टूटेगी, भाजपा की सरकार आएगी. ये लोग डरे हुए हैं.

मेरे ऊपर यह अंतिम चार्जशीट नहीं- तेजस्वी: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे ऊपर यह चार्जशीट पहली नहीं है और ना ही यह अंतिम चार्जशीट है. मेरा प्रतिशोध और प्रतिकार किसी से नहीं है, स्वयं से है. इसलिए मैं यहां हूं. भाजपा भाई से भाई को लड़ाती है, नफरत फैलाती है, भाजपा से कोई नहीं डरने वाला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इनके नेता लगातार बिहार दौरा करने लगे हैं. वह तो आ ही रहे हैं, इनका सामान भी आ रहा है, सामान का नाम ना बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों के लिए इशारा ही काफी है कि कौन सा सामान इनका आ रहा है.

'पहले महंगाई डायन, अब भौजाई और महबूबा': तेजस्वी यादव ने कहा कि रोजगार मेरा मुद्दा था और उस मुद्दे पर भाजपा के लोग सड़क पर उतरे हैं. वह बताएं कि कौन सा राज्य है, जहां एक साथ तीन लाख रोजगार का विज्ञापन दिया गया है? नीतीश कुमार की सरकार में लोगों को 10 लाख नौकरी भी देगी और रोजगार भी देगी. इसके चिंता किसी को करने की जरूरत नहीं है. इनको आंदोलन बढ़ती महंगाई पर करना चाहिए. सबसे ज्यादा डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. गैस की कीमतें बढ़ी हैं. टमाटर का दाम बढ़ा है. हर चीज का भाव बढ़ा है. उस समय महंगाई डायन लगती थी अब महंगाई महबूबा और भौजाई लगती है.

"70 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हुई है. हर सेक्टर को निजी करण के हवाले किया जा रहा है. 8-10 महीने में महागठबंधन की सरकार 3 लोगों को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है. आने वाले समय में हमलोग तो 10 लाख रोजगार दे ही देंगे लेकिन ये लोग 2 करोड़ का हिसाब दें. देश में बढ़ती महंगाई का हिसाब दें"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

बीजेपी में दो दर्जन से ज्यादा परिवार वाले नेता: तेजस्वी ने कहा कि यह परिवारवाद की बात करते हैं. इन लोगों को पता नहीं है कि हम लोग समाजवादी लोग हैं. नीतीश कुमार और लालू यादव के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं. जब नीतीश कुमार और लालू यादव विपक्षी लोगों को एकजुट कर रहे हैं. ये लोग परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं तो, सभी को जान लेना चाहिए कि अनुराग ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम सिंह धूमल के पुत्र हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया माधवराव सिंधिया के बेटे हैं. किरण रिजिजू यह रिमझिम खारी के बेटे हैं. पीयूष गोयल वेद प्रकाश गोयल के बेटे हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इनके के पति भी विधायक हैं. राव इंद्रजीत सिंह पूर्व मंत्री राव बिरेंदर सिंह के बेटे हैं. भारती प्रवीण पवार पूर्व विधायक अर्जुन पवार की पत्नी हैं. कैबिनेट मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे विधायक हैं. बिहार के पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद जनसंघ के नेता ठाकुर प्रसाद के बेटे हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पिता गंगाधर फडणवीस मंत्री रहे हैं. विवेक ठाकुर के पिता सीपी ठाकुर रहे हैं. नितिन नवीन के पिता कौन है? नीरज सिंह बबलू कौन है? उनकी वाइफ कौन है? नीतीश मिश्रा कौन है? राणा रणधीर सिंह कौन है? स्वर्णा सिंह कौन है? इनके प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी के परिवार के लोग क्या करते हैं?

बीजेपी लॉन्ड्री पार्टी है- तेजस्वी: डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के लोग लॉन्ड्री पार्टी है. बीजेपी में चले जाइये तो भ्रष्टाचार को खत्म कर देती है. मुझसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो यह बताएं कि अजित पवार कौन थे? छगन भुजबल कौन थे? प्रफुल पटेल कौन थे? इधर रहते हैं तो केस बंद हो जाता है. उधर चले जाते हैं तो केस खुल जाता है. तेजस्वी यादव ने बीजेपी के दर्जनों नेताओ के नाम बताए, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जब गुरुवार को बिहार विधानसभा पहुंचे थे तो वह पूरी तैयारी के साथ पहुंचे थे. वह सिर्फ अपने केवल विभाग के जवाब को लेकर ही नहीं पहुंचे थे, बल्कि उन तमाम सवालों का जवाब को लेकर भी पहुंचे थे, जो लगातार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उनसे पूछा जाता रहा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लगातार काम कर रहे हैं लेकिन जितना सहयोग केंद्र सरकार से मिलना चाहिए, उतना सहयोग केंद्र सरकार से नहीं मिलता है. ऐसे में राज्य सरकार पर वित्तीय बोझ ज्यादा बढ़ जाता है.

ये भी पढ़ें: Lathi Charge in Patna: 'कोई बदला नहीं लिया गया.. ये सब बेकार की बातें', BJP के आरोपों पर बोले तेजस्वी

केंद्र सरकार पर बरसे तेजस्वी: तेजस्वी ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार योजनाओं का नाम बदल देती हैं और उससे आम लोगों को कोई फायदा नहीं होता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि पता नहीं केंद्र सरकार में बैठे लोग बिहार और बिहारियों से क्यों नफरत करते हैं? बिहार के प्रति सौतेला व्यवहार किया जाता है. पता नहीं क्यों केंद्र की सरकार बिहार के लोगों को तंग कर रही है? यदि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार टॉप 5 में होता. यहां बाढ़ और सुखाड़ के साथ-साथ हर तरह की समस्या है.

2024 के लिए डर गई है बीजेपी: डिप्टी सीएम ने कहा कि विपक्ष सदन में नहीं है. वह जानबूझकर कार्यवाही में भाग नहीं लेना चाहती है. वो लोग सिर्फ हंगामा करना चाहते हैं. बीजेपी के लोग सिर्फ अपना एजेंडा लागू करना चाहते हैं. उनका एजेंडा है केवल और केवल अफवाह फैलाना. मैं कुछ दिनों के लिए बाहर चला गया तो लोगों ने अफवाह फैली दी कि जैसे अब सरकार चली गई है. मैं यहां से तो खुशी-खुशी गया था लेकिन लोगों ने अफवाह फैला दिया कि जेडीयू और कांग्रेस टूटेगी, भाजपा की सरकार आएगी. ये लोग डरे हुए हैं.

मेरे ऊपर यह अंतिम चार्जशीट नहीं- तेजस्वी: उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे ऊपर यह चार्जशीट पहली नहीं है और ना ही यह अंतिम चार्जशीट है. मेरा प्रतिशोध और प्रतिकार किसी से नहीं है, स्वयं से है. इसलिए मैं यहां हूं. भाजपा भाई से भाई को लड़ाती है, नफरत फैलाती है, भाजपा से कोई नहीं डरने वाला है. तेजस्वी यादव ने कहा कि इनके नेता लगातार बिहार दौरा करने लगे हैं. वह तो आ ही रहे हैं, इनका सामान भी आ रहा है, सामान का नाम ना बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि लोगों के लिए इशारा ही काफी है कि कौन सा सामान इनका आ रहा है.

'पहले महंगाई डायन, अब भौजाई और महबूबा': तेजस्वी यादव ने कहा कि रोजगार मेरा मुद्दा था और उस मुद्दे पर भाजपा के लोग सड़क पर उतरे हैं. वह बताएं कि कौन सा राज्य है, जहां एक साथ तीन लाख रोजगार का विज्ञापन दिया गया है? नीतीश कुमार की सरकार में लोगों को 10 लाख नौकरी भी देगी और रोजगार भी देगी. इसके चिंता किसी को करने की जरूरत नहीं है. इनको आंदोलन बढ़ती महंगाई पर करना चाहिए. सबसे ज्यादा डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़े हैं. गैस की कीमतें बढ़ी हैं. टमाटर का दाम बढ़ा है. हर चीज का भाव बढ़ा है. उस समय महंगाई डायन लगती थी अब महंगाई महबूबा और भौजाई लगती है.

"70 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी हुई है. हर सेक्टर को निजी करण के हवाले किया जा रहा है. 8-10 महीने में महागठबंधन की सरकार 3 लोगों को नियुक्ति पत्र बांट चुकी है. आने वाले समय में हमलोग तो 10 लाख रोजगार दे ही देंगे लेकिन ये लोग 2 करोड़ का हिसाब दें. देश में बढ़ती महंगाई का हिसाब दें"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार

बीजेपी में दो दर्जन से ज्यादा परिवार वाले नेता: तेजस्वी ने कहा कि यह परिवारवाद की बात करते हैं. इन लोगों को पता नहीं है कि हम लोग समाजवादी लोग हैं. नीतीश कुमार और लालू यादव के नेतृत्व में हम लोग काम कर रहे हैं. जब नीतीश कुमार और लालू यादव विपक्षी लोगों को एकजुट कर रहे हैं. ये लोग परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं तो, सभी को जान लेना चाहिए कि अनुराग ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम सिंह धूमल के पुत्र हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया माधवराव सिंधिया के बेटे हैं. किरण रिजिजू यह रिमझिम खारी के बेटे हैं. पीयूष गोयल वेद प्रकाश गोयल के बेटे हैं.

डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल इनके के पति भी विधायक हैं. राव इंद्रजीत सिंह पूर्व मंत्री राव बिरेंदर सिंह के बेटे हैं. भारती प्रवीण पवार पूर्व विधायक अर्जुन पवार की पत्नी हैं. कैबिनेट मंत्री नारायण राणे के बेटे नितेश राणे विधायक हैं. बिहार के पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद जनसंघ के नेता ठाकुर प्रसाद के बेटे हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पिता गंगाधर फडणवीस मंत्री रहे हैं. विवेक ठाकुर के पिता सीपी ठाकुर रहे हैं. नितिन नवीन के पिता कौन है? नीरज सिंह बबलू कौन है? उनकी वाइफ कौन है? नीतीश मिश्रा कौन है? राणा रणधीर सिंह कौन है? स्वर्णा सिंह कौन है? इनके प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी के परिवार के लोग क्या करते हैं?

बीजेपी लॉन्ड्री पार्टी है- तेजस्वी: डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी के लोग लॉन्ड्री पार्टी है. बीजेपी में चले जाइये तो भ्रष्टाचार को खत्म कर देती है. मुझसे इस्तीफे की मांग कर रहे हैं तो यह बताएं कि अजित पवार कौन थे? छगन भुजबल कौन थे? प्रफुल पटेल कौन थे? इधर रहते हैं तो केस बंद हो जाता है. उधर चले जाते हैं तो केस खुल जाता है. तेजस्वी यादव ने बीजेपी के दर्जनों नेताओ के नाम बताए, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.