ETV Bharat / state

Karnataka Elections Result पर बोले तेजस्वी- 'हनुमान जी का गदा कर्नाटक तक ही सीमित नहीं रहेगा' - karnataka assembly elections

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बीजेपी पर हमला बोला है. तेजस्वी ने कहा कि हनुमान जी ने कर्नाटक में आशीर्वाद दे दिया है और हनुमान जी का गदा कर्नाटक तक ही सीमित नहीं रहेगा. पढ़ें पूरी खबर.

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव
author img

By

Published : May 15, 2023, 7:38 PM IST

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly elections) के नतीजे आ गये हैं. कांग्रेस को चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिला है. रिजल्ट आने के बाद देशभर में सियासत शुरू हो गई. पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कर्नाटक में हनुमान जी ने अपना गदा चला दिया है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी का कदा सिर्फ कर्नाटक तक ही सीमित नहीं रहेगा. धर्म की राजनीति करने वाले और नफरत फैलाने वालों पर भी चलेगा.

ये भी पढे़ं- Bageshwar Baba: 'जिससे जनता की भलाई हो हम वहीं समय देते हैं'.. बागेश्वर बाबा के निमंत्रण पर तेजस्वी

तेजस्वी का बीजेपी पर हमला: डिप्टी सीएम ने कहा कि, आप एक बात समझिए. हम तो पहले ही बोले हैं न कि हनुमान जी नाराज है भाजपा पर. इसका यही मतलब है एकतरफा कांग्रेस की जीत हुई है. ये हार केवल भाजपा और मोदी जी की हार नहीं है. उनके सभी सहयोगियों की हार है. सभी लोगों की हार हुई है. देश भर में एक संदेश गया है कि पूरी मजबुती के साथ हमलोग एक होकर लड़े. जिसकी कवायद मुख्यमंत्री जी, लालू जी और हमसभी लोग कर रहे हैं. कि सभी लोग एकजुट होकर गोलबंद करके हमलोग चुनाव लड़े और जीतें. हमलोगों की कोई इच्छा नहीं है प्रधानमंत्री बनने की, मुख्यमंत्री बनने की.

"हमलोगों का एक एक मात्र लक्ष्य है कि देश में जनता के लिए काम होना चाहिए, गरीबों के लिए काम होना चाहिए, बेरोजगारी हटाने के लिए काम होना चाहिए. महंगाई कम करने के लिए काम होना चाहिए. किसान, मजदूर, सैनिको के लिए काम होना चाहिए. आम आदमी के लिए काम होना चाहिए. उस काम में हमसब लगे हुए हैं. देश का लोकतंत्र और संविधान को बचाएं. इस काम में लगे हुए हैं. किसी को कोई प्रयास करने दीजिए. एक बार हनुमानजी नाराज हो गये हैं तो देश भर में जहां भी, जिस प्रकार का, जो लोग समाज में दंगा, लड़ाई मतभेद करते हैं सबको सबक सिखाएंगे. हनुमान जी का गदा केवल कर्नाटक तक सीमित नहीं रहेगा."- तेजस्वी प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का पलटवार: तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता बिनोद शर्मा ने कहा कि, जो लोग बिहार के हनुमान के भक्त को परेशान करने का काम कर रहे हैं. अपने मंत्रियों से उनके खिलाफ बयानबाजी करते हैं. वो हनुमान जी के आशीर्वाद की आशा कर रहे हैं. वो उन्हे कभी भी नहीं मिल सकती है. उन्होंने कहा की तेजस्वी जी को समझना चाहिए अभी ही उनके लिए उपयुक्त समय है. अभी अगर वो मुख्यमंत्री नहीं बन पाते हैं तो आगे कभी भी अवसर नहीं मिलेगा. आने वाले चुनाव के परिणाम क्या होंगे. किसने देखा है. तेजस्वी अपने लक्ष्य पर ध्यान दें तो ठीक रहेगा. बीजेपी को लेकर कुछ बोलने से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है.

बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा

"कर्नाटक में जरूर हमारी हार हुई है. जनता ने जो किया वो हमें मंजूर है. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. भाजपा के नेताओं ने जो गलती किया है, परिणाम आया, ये परिणाम हमें स्वीकार है. लेकिन अगला चुनाव जो होगा वो विकास पर होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश का विकास किया है, उसको लेकर जनता उन्हें ही फिर से गद्दी पर बैठाएगी. ये बात विपक्षी दलों को समझना होगा. क्योंकि जनता अभी भी बीजेपी के साथ है. तेजस्वी जो हनुमान के आशीर्वाद की आशा कर रहे हैं वो उन्हें नहीं प्राप्त होगा. जो अवसर है उसे भी वो गंवा रहे हैं और शायद इस अवसर को वो समझ नहीं रहे है. इसीलिए इस तरह की बातों को बोल रहे हैं."- बिनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

पटना: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (karnataka assembly elections) के नतीजे आ गये हैं. कांग्रेस को चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिला है. रिजल्ट आने के बाद देशभर में सियासत शुरू हो गई. पटना में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कर्नाटक में हनुमान जी ने अपना गदा चला दिया है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी का कदा सिर्फ कर्नाटक तक ही सीमित नहीं रहेगा. धर्म की राजनीति करने वाले और नफरत फैलाने वालों पर भी चलेगा.

ये भी पढे़ं- Bageshwar Baba: 'जिससे जनता की भलाई हो हम वहीं समय देते हैं'.. बागेश्वर बाबा के निमंत्रण पर तेजस्वी

तेजस्वी का बीजेपी पर हमला: डिप्टी सीएम ने कहा कि, आप एक बात समझिए. हम तो पहले ही बोले हैं न कि हनुमान जी नाराज है भाजपा पर. इसका यही मतलब है एकतरफा कांग्रेस की जीत हुई है. ये हार केवल भाजपा और मोदी जी की हार नहीं है. उनके सभी सहयोगियों की हार है. सभी लोगों की हार हुई है. देश भर में एक संदेश गया है कि पूरी मजबुती के साथ हमलोग एक होकर लड़े. जिसकी कवायद मुख्यमंत्री जी, लालू जी और हमसभी लोग कर रहे हैं. कि सभी लोग एकजुट होकर गोलबंद करके हमलोग चुनाव लड़े और जीतें. हमलोगों की कोई इच्छा नहीं है प्रधानमंत्री बनने की, मुख्यमंत्री बनने की.

"हमलोगों का एक एक मात्र लक्ष्य है कि देश में जनता के लिए काम होना चाहिए, गरीबों के लिए काम होना चाहिए, बेरोजगारी हटाने के लिए काम होना चाहिए. महंगाई कम करने के लिए काम होना चाहिए. किसान, मजदूर, सैनिको के लिए काम होना चाहिए. आम आदमी के लिए काम होना चाहिए. उस काम में हमसब लगे हुए हैं. देश का लोकतंत्र और संविधान को बचाएं. इस काम में लगे हुए हैं. किसी को कोई प्रयास करने दीजिए. एक बार हनुमानजी नाराज हो गये हैं तो देश भर में जहां भी, जिस प्रकार का, जो लोग समाज में दंगा, लड़ाई मतभेद करते हैं सबको सबक सिखाएंगे. हनुमान जी का गदा केवल कर्नाटक तक सीमित नहीं रहेगा."- तेजस्वी प्रसाद यादव, डिप्टी सीएम, बिहार

तेजस्वी के बयान पर बीजेपी का पलटवार: तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी के प्रवक्ता बिनोद शर्मा ने कहा कि, जो लोग बिहार के हनुमान के भक्त को परेशान करने का काम कर रहे हैं. अपने मंत्रियों से उनके खिलाफ बयानबाजी करते हैं. वो हनुमान जी के आशीर्वाद की आशा कर रहे हैं. वो उन्हे कभी भी नहीं मिल सकती है. उन्होंने कहा की तेजस्वी जी को समझना चाहिए अभी ही उनके लिए उपयुक्त समय है. अभी अगर वो मुख्यमंत्री नहीं बन पाते हैं तो आगे कभी भी अवसर नहीं मिलेगा. आने वाले चुनाव के परिणाम क्या होंगे. किसने देखा है. तेजस्वी अपने लक्ष्य पर ध्यान दें तो ठीक रहेगा. बीजेपी को लेकर कुछ बोलने से उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला है.

बीजेपी प्रवक्ता विनोद शर्मा

"कर्नाटक में जरूर हमारी हार हुई है. जनता ने जो किया वो हमें मंजूर है. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. भाजपा के नेताओं ने जो गलती किया है, परिणाम आया, ये परिणाम हमें स्वीकार है. लेकिन अगला चुनाव जो होगा वो विकास पर होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो देश का विकास किया है, उसको लेकर जनता उन्हें ही फिर से गद्दी पर बैठाएगी. ये बात विपक्षी दलों को समझना होगा. क्योंकि जनता अभी भी बीजेपी के साथ है. तेजस्वी जो हनुमान के आशीर्वाद की आशा कर रहे हैं वो उन्हें नहीं प्राप्त होगा. जो अवसर है उसे भी वो गंवा रहे हैं और शायद इस अवसर को वो समझ नहीं रहे है. इसीलिए इस तरह की बातों को बोल रहे हैं."- बिनोद शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.