पटना: एनडीए के बैठक में लोजपा को बुलाने पर जीतन राम मांझी ने नाराजगी जताई थी, लेकिन बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने इसका खंडन किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई नाराजगी नहीं है. सभी एकजुट होकर काम कर रहे हैं.
'एनडीए पूरी तरह से एकजुट है. मांझी जी का मन है, कुछ बोले होंगे, लेकिन वो एनडीए में हैं और एनडीए के नेताओ से उनकी कोई नाराजगी नहीं है.'- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री बिहार
'बजट से बिहार को काफी उम्मीदें है'
रेणु देवी ने केंद्रीय बजट को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बिहार को इस नए बजट से बहुत आस है. कोरोना काल के बाद यह पहला बजट होगा.
यह भी पढ़ें- BJP कार्यालय में नेताओं ने सुना PM की मन की बात, बोली रेणु देवी- सहेजी जाएंगी शहीदों की स्मृति
'कहीं ना कहीं बिहार को इसमें बहुत कुछ मिलेगा, जिसकी हमें आशा है. आत्मनिर्भर भारत की सोच लेकर हमारे प्रधानमंत्री चल रहे हैं. उसमें बिहार भी आत्मनिर्भर की ओर कदम बढ़ाएगा.'- रेणु देवी, उपमुख्यमंत्री बिहार
'बहुत जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार'
साथ ही रेणु देवी ने कहा कि बिहार मंत्रिमंडल विस्तार बहुत जल्द होने वाला है. इसके लिए अब बहुत कम ही दिन बचे हैं. साथ ही बिहार में बढ़ रहे अपराध पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि प्रशासन अपराध रोकने का काम कर रही है. अपराधी पकड़े जा रहे हैं.
'बाढ़ की घटना शर्मनाक'
बाढ़ में जीआरपी के सब इंस्पेक्टर को गोली मारी गयी है. इस घटना को उन्होंने शर्मनाक बताया और कहा कि कानून अपना काम कर रही है. बहुत जल्द अपराधी गिरफ्तार होंगे.