बेतिया: बिहार में सियासी घमासान जारी है. लालू यादव (Lalu Yadav) के जन्मदिन पर हम प्रमुख जीतन राम मांझी (Jiten Ram Manjhi) की तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) से मुलाकात से एनडीए (NDA) को लेकर अटकलों का बाजार गर्म हो गया है.
वहीं, वीआईपी (VIP) की प्रेशर पॉलिटिक्स से भी एनडीए की नाव हिचकोले खा रही हैं. अब इन सभी घटनाक्रमों को लेकर डिप्टी सीएम रेणु देवी (Deputy CM) ने बयान दिया है. अपने गृह जिले बेतिया पहुंचीं रेणू देवी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि बिहार की सरकार (Bihar Government) पूरे 5 साल चलेगी.
'सरकार को कोई नहीं हिला सकता'
रेणू देवी ने कहा, "विपक्ष भी जानता है की सरकार को कोई नहीं हिला सकता है. यह सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी. एनडीए सरकार के गिरने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. यह सरकार बहुत ही मजबूती के साथ खड़ी है. सिर्फ प्रोपेगेंडा तैयार किया जा रहा है. विपक्ष भी यह जानता है कि सरकार को गिराना उसके बूते की बात नहीं है".
"बिहार के सीएम नीतीश कुमार जिस तरह कार्य कर रहे हैं. वह सभी को दिख रहा है. हमारी गठबंधन की सरकार बहुत ही मजबूत है".- रेणू देवी, उपमुख्यमंत्री
लालू के जेल से बाहर आने के बाद मची उथल-पुथल
बता दें कि जब से राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जेल से बाहर आए हैं. तब से बिहार की राजनीति में उथल-पुथल मची है. सरकार गिराने की बात कही जा रही है. विपक्ष द्वारा लगातार दावा किया जा रहा है कि यह सरकार 5 वर्षों तक नहीं चलेगी.
राजद का दावा- एनडीए में अंदरूनी कहल चरम पर
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी और नेता तेज प्रताप यादव से मुलाकात की चर्चा के बाद एक बार फिर बिहार का सियासी तापमान बढ़ चुका है. तरह तरह के बयान आ रहे हैं कि सरकार कभी भी गिर सकती है.
राजद नेता श्याम रजक (Shyam Rajak) ने भी बिहार में एनडीए की सरकार को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार एनडीए में अंदरूनी कलह चरम है. बिहार में हम लोग सरकार नहीं गिरायेंगे, वे आपसी झगड़े में खुद ही सरकार गिरा लेंगे.