पटना: छठ पूजा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की ओर से सभी घाटों पर एनडीआरएफ टीमों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है.
एनडीआरएफ की तैनाती
बिहार में कार्तिक छठ पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए 9वीं बटालियन राष्ट्रीय आपदा मोचन बल एनडीआरएफ की 14 टीमों की तैनाती की गई है. कमाण्डेंट श्री विजय सिन्हा की निगरानी में पटना, बक्सर, भोजपुर, सारण, दरभंगा और सुपौल में टीमों की तैनाती की गई है. इसके अलावा झारखंड के रांची में 03 टीमें और देवघर में भी एक टीम तैनात की गई है.
घाटों पर मुस्तैद रहेंगे जवान
छठ महापर्व की व्यापकता को देखते हुए गंगा नदी के विभिन्न घाटों पर इनमें से 07 टीमों की तैनाती की गई है. इन्फ्लेटेबल मोटर बोट और अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ एनडीआरएफ की टीमें छठ घाटों पर मुस्तैद हैं.
400 से अधिक जवान करेंगे रक्षा
कमाण्डेंट विजय सिन्हा ने बताया कि इस साल छठ पर्व में 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की 400 से अधिक बचावकर्मी लगाए गए हैं. इसके साथ ही 104 इन्फ्लेटेबल मोटर बोट के साथ दानापुर पीपापूल घाट से पटना सिटी भठ़ठा घाट तक गंगा नदी घाटों पर तैनात किए गए हैं. एनडीआरएफ की टीमें अत्याधुनिक बाढ-बचाव उपकरणों से लैस है. सभी टीमों में प्रशिक्षित गोताखोर, कुशल तैराक और डीप डाईविंग सेट उपल्ब्ध है.
टेक हेडक्वार्टर किया गया स्थापित
छठ पूजा को लेकर गांधी घाट पर एनडीआरएफ के माध्यम से टेक हेडक्वार्टर स्थापित किया गया है. सभी टीमों के साथ मेडिकल स्टाफ पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों के साथ मौजूद हैं. इसके साथ ही गांधी घाट और दीघा घाट पर एनडीआरएफ मेडिकल कैम्प भी स्थापित किया गया है.
मेडिकल बेस किए गए स्थापित
एनडीआरएफ के जवान मेगाफोन और सीटी के माध्यम से श्रद्धालुओं से बैरेकेडिंग का उल्लंघन करने के लिए अपील करते रहेंगे. उन्होनें श्रद्धालुओं को अगाह किया है कि गंगा नदी में इस समय पानी का बहाव तेज है. इससे श्रद्धालुओं को बचना होगा. छठ पूजा के दौरान पटना में अलग-अलग गंगा घाटों पर किसी भी प्रकार की मदद के लिए 9 बटालियन एनडीआरएफ के कंट्रोल रूम और मेडिकल बेस भी स्थापित किये गए हैं.