पटना : पटना के गर्दनीबाग में बुधवार को लाइब्रेरियन बहाली की मांग को लेकर हजारों युवाओं ने जमकर प्रदर्शन (Youth demonstrated in Patna) किया. ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन की ओर से अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि पुस्तकालय के क्षेत्र में खाली पड़ी विभिन्न पदों पर अविलंब बहाली को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें : दानापुर में महिला अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में मनमानी का लगाया आरोप
सरकार नहीं दे रही ध्यान : प्रदेश अध्यक्ष विकास सिंह ने कहा कि लाइब्रेरियन की बहाली प्रक्रिया में सरकार विलंब कर अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. बहाली की आशा लगाए हजारों अभ्यर्थियों की उम्र सीमा पार हो रही पर सरकार को कोई ध्यान नहीं दे रही है. बिहार के हजारों युवा लाइब्रेरी का कोर्स किए हुए हैं. सरकार जो वादा करती है वह पूरा होता नहीं दिख रहा है.
"पिछले 14 वर्षों से लाइब्रेरियन की बहाली नहीं हुई है. बहुत जल्द एसटीइटी परीक्षा होने वाली है. धरना के माध्यम से मांग है कि लाइब्रेरियन बहाली की जाए. बिहार के हजारों युवा लाइब्रेरी का कोर्स किए हुए हैं. सरकार जो वादा करती है. वह पूरा होता नहीं दिख रहा है. इसलिए सरकार से आग्रह है कि जल्द से जल्द लाइब्रेरियन की बहाली की जाए."- विकाश सिंह, ऑल बिहार ट्रेड लाइब्रेरियन एसोसिएशन, प्रदेश अध्यक्ष