पटना: बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रारंभिक शिक्षक संघ और तमाम शिक्षक संगठन 11 जुलाई को पटना में सुबह के समय विधायकों के आवास का घेराव करने के साथ-साथ विधानसभा घेराव करने की तैयारी में हैं. बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने के विरोध में प्रदर्शन करने की तैयारी कर रहे हैं. प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए बिहार राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सभी राजनीतिक दल से मिलकर प्रदर्शन के लिए समर्थन जुटा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Teacher Protest: लाठी खाने के बाद भी नहीं माने शिक्षक अभ्यर्थी, राजद कार्यालय पहुंच धरना पर बैठे
"सभी राजनीतिक दफ्तरों के कार्यालय में जाकर खुद से मांग पत्र पहुंचा रहे हैं. सभी को बता रहे हैं कि स्थिति गंभीर होती जा रही है, आप लोग हस्तक्षेप कीजिए. बिहार लोक सेवा आयोग से शिक्षकों के ऊपर परीक्षा का जो दबाव है उसे समाप्त कीजिए. सभी श्रेणी के नियोजित शिक्षकों को बिना परीक्षा लिए राज्य कर्मी का दर्जा दीजिए."- शत्रुघ्न प्रसाद, महासचिव, बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ
लाठीचार्ज की निंदा की: शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बीते दिनों शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों के ऊपर हुए लाठीचार्ज की वह निंदा करते हैं. उन्होंने राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और वहां मौजूद पूर्व शिक्षा मंत्री वृषण पटेल से अनुरोध किया है कि इसका तुरंत वार्ता के द्वारा समाधान कीजिए.
छुट्टी लेकर प्रदर्शन करेंगे शिक्षकः शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी शिक्षक सीएल लेकर 11 जुलाई को प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग जो भी कार्रवाई करेगा शिक्षक तैयार है. सरकार को जो करना है सो करे लेकिन शिक्षकों को परीक्षा के लिए बाध्य किए जाने के विरोध में वह सभी 11 जुलाई को पटना एकत्रित होकर प्रदर्शन करेंगे, और विधानसभा का घेराव करेंगे.