पटना: राजधानी के कारगिल चौक पर श्री राम सेना से जुड़े सैकड़ों युवा कार्यकर्ता ने जमकर विरोध प्रदर्श किया. उनकी मांगे थी कि यूपी कि के तर्ज पर बिहार में भी लव जिहाद पर कानून बने ताकि हिंदू बहन-बेटियों की हिफाजत हो सके. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए और बीच सड़क पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया.
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों का कहना था कि अगर लव जिहाद का कानून बनता है तो यहां भी प्रदेश में हिंदुओं की हत्या बंद हो जाएगी. समाज में सामाजिक समरसता फैलेगा. इसी वजह से बिहार सरकार को भी लव जिहाद पर कानून बनाना चाहिए. अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो इसके लिए और उग्र विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
काफी मशक्कत के बाद हटाया गया जाम
बता दें कि कारगिल चौक पर प्रदर्शन कर रहे श्रीराम सेना के समर्थकों ने करीब 1 घंटे तक चौक को जाम कर दिया. लेकिन मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने काफी मशक्कत करने के बाद सभी समर्थकों को हटाया. तब जाकर कारगिल चौक पर यातायात व्यवस्था सुचारू हुई है.