पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र के सातवें दिन सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदन में आते ही विधायकों ने जन्मदिन की बधाई दी और केक खिलाने की मांग करने लगे. जदयू नेता नीरज कुमार की तरफ से नीतीश कुमार के जन्मदिन को बिहार में विकास दिवस के रूप में मनाने की मांग सदन में उठी तो विपक्ष ने कटाक्ष करना भी शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन, अमित शाह-तेजस्वी ने ट्विटर पर दी शुभकामनाएं
नीतीश कुमार सदन के भीतर पहुंचे तो सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष के विधायकों ने मेज थपथपाकर स्वागत किया. विधान परिषद के भीतर सभी सदस्यों ने बारी-बारी से नीतीश कुमार को बधाई देते हुए लंबी उम्र की कामना की.
गुलाम गौस की बात पर लगे ठहाके
जेडीयू नेता और एमएलसी गुलाम गौस ने कहा कि सभी लोग अपनी उम्र नीतीश कुमार को देना चाहते है पर मैं नहीं देना चाहता. मैं खुद डायबिटीज का मरीज हूं इसलिए मैं नहीं चाहता कि मेरी उम्र इन्हें लगे. गुलाम गौस के इस बात पर परिषद के भीतर खूब ठहाके लगे. हम नेता और अनुसूचित जाति जनजाति मंत्री संतोष सुमन ने नीतीश कुमार को देश का दूसरा अम्बेडकर तक बता दिया.
किसी ने केक मांगा तो किसी ने रिटर्न गिफ्ट
नीतीश कुमार को जब बधाइयां दी जा रही थी तो उस समय आरजेडी के एमएलसी सुनील सिंह ने सदन में ही जन्मदिन का केक मांग लिया. यह सुन सदन में ठहाके लगे. सुनील सिंह ने कहा कि सभी लोग बधाई दे रहे हैं पर अभी तक केक नहीं मिला है. सभी के लिए सदन में केक आना चाहिए.
आरजेडी नेता रामचंद्र पूर्वे ने मजाकिया अंदाज में सदन में ही सीएम नीतीश से रिटर्न गिफ्ट भी मांग लिया. रामचंद्र पूर्वे के इस बात पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि आज से सभी सदस्यों के लिए कोरोना वैक्सीन की शुरुआत सीएम कर रहे हैं. इससे बड़ा गिफ्ट और क्या हो सकता है. आपलोग भी वैक्सीन लेकर मुख्यमंत्री को गिफ्ट दीजिए.
नीतीश के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की उठी मांग
"महापुरुषों के जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस और शिक्षक दिवस जैसे कई समारोह होते हैं. नीतीश कुमार ने भी विकास को देश की राजनीति में मुख्य धारा में लाया है. इसलिए 1 मार्च को बिहार में विकास दिवस के रूप में मनाने का प्रस्ताव जदयू की तरफ से आया है."- अवधेश नारायण सिंह, कार्यकारी सभापति, विधान परिषद
नीरज कुमार ने सदन में रखी मांग
नीतीश के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने की मांग विधान परिषद के भीतर उठी. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने अल्पसूचित प्रश्नकाल के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि आज के दिन बिहार में हर साल विकास दिवस मनाया जाना चाहिए. भाजपा के विधान पार्षद संजय मयूख ने विधान परिषद सभागार का नाम नीतीश कुमार के नाम पर करने का प्रस्ताव सदन में रखा.
जदयू नेता रीना देवी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में महिलाओं को समाज में पहचान दी है. इसलिए उनके नाम से बिहार में आज के दिन को हम सभी विकास दिवस के रूप में मनाएं. नीतीश को इससे बढ़िया गिफ्ट और कुछ नहीं हो सकता. सभी नेताओं को सर्वसम्मति से यह मंजूर होना चाहिए कि नीतीश कुमार बिहार के विकास पुरुष हैं और उनके नाम पर आज के दिन को विकास दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए.
नीतीश के विचारों से लें सीख
कांग्रेस नेता प्रेमचन्द्र मिश्रा ने नीतीश कुमार के जन्मदिन को विकास दिवस के रूप में मनाने का विरोध किया. उन्होंने कहा कि किसी भी नेता के जीवनकाल में ही नाम रखना और विकास दिवस मनाना गलत परंपरा की शुरुआत है. यदि जदयू और बीजेपी के नेताओं को कुछ सीख लेना है तो नीतीश कुमार के विचारों से सीख लें.