पटना: राजधानी पटना में कोरोना काल के बाद इस साल होली पर्व को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. होली की खरीदारी को लेकर(Preparations for Holi in Patna) बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है. इस बार पटना सिटी में मोदी और योगी पिचकारी की जबरदस्त मांग है. हालांकि, बाजारों में कई और नेताओं की पिचकारी भी उपलब्ध हैं लेकिन फिर भी लोगों में मोदी और योगी की पिचकारी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. तेजस्वी यादव की लगी फोटो वाली पिचकारी भी खूब बिक रही है. आलम ये है कि अब इस पिचकारी का स्टॉक खत्म हो रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना में होली को लेकर सजी दुकानें, उत्साहित नजर आये लोग
होली के रंग मोदी योगी पिचकारी के संग: इस बार राजधानी पटना के लोग होली मोदी और योगी के पिचकारी के साथ मनाने की तैयारी में जुटे हैं. पश्चिम दरवाजा स्तिथ रंगोली पिचकारी दुकान में पीएम नरेंद्र मोदी, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोजपा सांसद चिराग पासवान समेत कई लोगों की पिचकारी दुकान में सजी हैं. लेकिन लोगों के बीच मोदी और योगी पिचकारी की धूम मची है. पूछने पर लोग कहते हैं कि मोदी है तो मुमकिन है, इसलिये मोदी और योगी के नाम वाली पिचकारी से इसबार होली मनाएंगे.
पटना में होली की तैयारियां शुरू: दरअसल, उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी और सीएम योगी का जादू ऐसा चला कि फिर से बीजेपी की जीत हुई. इसलिए अब देश की जनता की मांग मोदी और योगी हैं. जिसे लेकर होली पर्व में भी मोदी रंग, मोदी स्प्रे, योगी-मोदी पिचकारी की खूब डिमांड बढ़ गई है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी की पिचकारी भी बाजारों में बिक रही है. लेकिन मोदी और योगी की पिचकारी की मार्केट में ज्यादा डिमांड है.
ये भी पढ़ें- महिलाओं पर चढ़ा होली का खुमार, सास-बहू और ननद-भौजाई ने जमकर उड़ाए गुलाल.. लगाए ठुमके
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP