पटनाः राजधानी में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. यह कम्युनिटी स्प्रेड का रूप ले चुका है. ऐसे में मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन की डिमांड पटना में काफी बढ़ गई है. लोग कोरोना से एहतियात के तौर पर अपने पास हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन रखना चाहते हैं. जिससे जरूरत पड़ने पर वे इसका सेवन कर पाएं.
मलेरिया के इलाज में कारागर
राजधानी की सबसे बड़ी दवा मंडी गोविंद मित्रा रोड के दुकानदारों ने भी बताया कि इन दिनों हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विनदवा खरीदने के लिए काफी ग्राहक पहुंच रहे हैं. मेडिकेयर मेडिसिन शॉप के काउंटर पर मौजूद सुनील कुमार ने बताया कि कई पेशेंट को पर्ची पर यह दवा रिकमेंड की जा रही है. सुनील कुमार ने बताया कि प्रिसक्रिप्शन के साथ और उसके बिना भी मरीजों को दवा दी जा रही है. उन्होंने बताया कि हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन मलेरिया के इलाज में काम आती है.
एहतियात के तौर दवा ले रहे लोग
शारदा मेडिसिनल शॉप पर बैठे दुकानदार सोनू कुमार ने बताया कि काफी लोग इन दिनों हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा की डिमांड को लेकर पहुंच रहे हैं. लेकिन जिनके पास डॉक्टर का प्रिसक्रिप्शन होता है उन्हें ही यह दी जा रही है. उन्होंने बताया कि संक्रमण की स्थिति को देखते हुए काफी लोग एहतियात के तौर पर यह दवा लेने पहुंच रहे हैं.
बिना डॉक्टर के पर्ची के नहीं दी जा रही दवा
गोविंद मित्रा रोड में स्थिति मेडीमित्रा मेडिसिनल शॉप के काउंटर पर बैठे परवेज आलम ने बताया कि उनके पास भी प्रतिदिन 15 से 20 लोग ऐसे पहुंच रहे हैं जो हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा की डिमांड कर रहे हैं. लेकिन बिना डॉक्टर के पर्ची के यह नहीं दी जा रही है.
विटामिन सी और डी की भी हो रही मांग
दवा दुकानदार काशिफ ने बताया कि उनके पास भी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा की डिमांड को लेकर काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. बाजार में कई दुकानों पर यह आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है. उन्होंने बताया कि इस दवा के साथ ही विटामिन सी और विटामिन डी की भी खूब मांग हो रही है.
मरीजों को डॉक्टर कर रहे हैं प्रिसक्राइब
हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा खरीदने पहुंचे राजू कुमार ने बताया कि उन्हें यह दवा दुकानदार नहीं दे रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई पर्ची नहीं है. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए एहतियात के तौर पर वह दवा लेने पहुंचे हैं. राजू कुमार ने बताया कि एसिंप्टोमेटिक पेशेंट को डॉक्टर यह दवा प्रिसक्राइब कर रहे हैं.
कोरोना के इलाज में मददगार
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा की डिमांड की थी और इसे कोरोना वायरस के इलाज में मददगार बताया था. जिसके बाद से भारत में भी इसकी मांग बढ़ गई है. पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. जिसे देखते हुए कोविड मरीज के परिजनों के साथ आम लोग भी इसे खरीदने आ रहे हैं. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 41 हजार 111 पहुंच गई है. वहीं, इससे अबतक 249 लोगों की मौत हो चुकी है.