पटना: हम प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बढ़ती महंगाई को लेकर विकलांग, वृद्धा और विधवा पेंशन में वृद्धि करने की मांग की है. उन्होंने विधानसभा के अंदर कहा कि जिस तरह से महंगाई बढ़ी है. उसके अनुसार सरकार पेंशन में वृद्धि करें, ताकि लाभुकों का भरण पोषण सही तरीके से हो सके.
'महंगाई बढ़ती है तो सभी प्रकार के पेंशन में वृद्धि होती है. उसी प्रकार दिव्यांग, वृद्धा और विधवा पेंशन की भी राशि बढ़ाई जानी चाहिए. ताकि उन्हें किसी पर आश्रित नहीं होना पड़े और अपने भरण पोषण खुद से कर सकें. दिव्यांग, वृद्धा और विधवा पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपया कर दिना चाहिए.' - जीतन राम मांझी, हम प्रमुख
ये भी पढ़ेंः सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए क्या कर रही सरकार? सदन में नहीं मिला संतोषजनक जवाब
बता दें कि बिहार सरकार दिव्यांग, वृद्धा पेंशन के साथ-साथ विधवा पेंशन भी देती है. सरकार की ओर से इसके लाभुकों को प्रतिमाह 500 रुपये दिए जाते हैं. जीतन राम मांझी में इसकी राशि में वृद्धि करते हुए 1500 रुपये करने की मांग की है. अब देखना होगा कि सरकार इस मांग पर क्या फैसला लेती है.