पटना: बिहार विधानसभा में आज महिला दिवस को लेकर जमकर ठहाका लगता रहा. महिला दिवस के मौके पर सदन में सर्वसम्मति से महिलाओं से ही पहले सवाल कराने का फैसला हुआ. मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि अब पुरूष दिवस पर भी विचार होना चाहिए और उसको लेकर जमकर ठहाका लगा.
ये भी पढ़ें: पटना: 50% आरक्षण की मांग को लेकर RJD-कांग्रेस की महिला विधायकों ने किया प्रदर्शन
नंदकिशोर यादव ने ली चुटकी
महिलाओं के सदस्य गृह विभाग से अधिक प्रश्न पूछने पर नंदकिशोर यादव ने चुटकी ली. इस पर आरजेडी के भाई बिरेंद्र ने कहा कि मंत्री विजेंद्र यादव कृष्ण के वंशज हैं. विजेंद्र यादव से एक महिला सदस्य के सवाल पर आरजेडी के विधायकों ने कहा कि शीघ्र करवा दीजिए, इस पर विजेंद्र यादव ने कहा कि आप महिला सदस्य हैं क्या और इस तरह सदन में लगातार ठहाके लगते रहे.
50% आरक्षण की मांग
आरजेडी के महिला सदस्यों ने भी पंचायतों में 50% आरक्षण देने के लिए नीतीश कुमार की तारीफ की तो, वहीं राजद की सदस्य अनिता देवी ने लालू यादव के प्रति सम्मान जताते हुये कहा कि लालू जी ने पत्थर तोड़ने वाली महिला को विधायक और सांसद बनाने का काम किया है.
ये भी पढ़ें: ये भी पढ़ें: Budget Session: आज विधानसभा में ग्रामीण विकास विभाग के बजट पर चर्चा और सरकार का उत्तर
जदयू और बीजेपी महिला सदस्यों ने भी मुख्यमंत्री के प्रति सम्मान जताया. जदयू की शालिनी मिश्रा ने कहा कि बिहार में महिलाओं को 2005 में जब नीतीश कुमार ने सत्ता संभाला, तब सही में आजादी मिली. लेकिन अब विधानसभा और लोकसभा में भी 50% आरक्षण मिलना चाहिए.
यहां यह बताना भी जरूरी है कि प्रत्येक वर्ष 19 नवम्बर को 'अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस' दुनिया के 30 से अधिक देशों में मनाया जाता है.