पटना: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पटना एयरपोर्ट से अभी भी 48 जोड़े विमानों का परिचालन देश के विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर मुम्बई, पुणे, दिल्ली, जयपुर, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद सहित अन्य शहरों से आनेवाले विमानों से बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं. वहीं, पटना से विभिन्न शहरों को जाने वाली विमान में यात्रियों की संख्या में लगातार कमी देखी जा रही है.
आज 2,263 लोगों ने करवाया टिकट बुक
एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार, बीते गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से लगभग 2,700 लोग अन्य शहर को गए हैं. अभी तक के आंकड़े को हम देखें तो आज पटना एयरपोर्ट से अन्य शहरों को जाने वाले मात्र 2,263 लोगों ने टिकट बनवाया है और यात्रा करके अन्य शहर जाने वाले हैं.
पढ़ें: पटना एयरपोर्ट पर लापरवाही, मेन गेट पर लोग फेंक रहे हैं पीपीई किट और फेस मास्क
यात्रियों की संख्या घटी
यह सच है कि दूसरे राज्यों से बिहार लौटने वाले यात्रियों की संख्या अभी जस के तस है लेकिन बिहार से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या में काफी कमी आई है. बताया जा रहा है कि पहले विमान की सभी सीटें फुल हुआ करती थी लेकिन जब से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है तब से एक विमान में 40-45 लोग ही सफर कर रहे हैं.