पटना: बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर नहर ( Saidpur Canal ) में शुक्रवार की शाम को एक युवक को डूबते हुए देखा गया. जिसके बाद से स्थानीय लोगों द्वारा युवक को बचाने की कोशिश की गई पर नहर में तेज बहाव होने के कारण युवक को बचाया नहीं जा सका. इस बात की जानकारी बहादुरपुर थाना ( Bahadurpur Police Station) को दिया गया.
ये भी पढ़ें- आम तोड़ने के बाद नदी किनारे कीचड़ साफ कर रहा था किशोर, पैर फिसलने से हो गई मौत
स्थानीय लोगों ने शव को निकाला
पुलिस ने शुक्रवार की देर रात तक सैदपुर नहर में युवक की खोजबीन की पर युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका. जिसे पुलिस अफवाह मानकर रेस्क्यू बंद कर थाना लौट गई. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा सैदपुर नहर में खोजबीन कराई गई. जिसके बाद युवक का शव बरामद किया गया. नहर से जेसीबी मशीन द्वारा युवक का शव नहर से निकालने पर युवक के पैकेट से मोबाइल भी बरामद हुआ है.
जिसके आधार पर पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है. इस पूरे मामले पर पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि शाम को एक युवक सैदपुर नहर में डूब रहा था और वो अपना दोनों हाथ ऊपर कर बचाव के लिए गुहार लगा रहा था. स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बचाने की कोशिश की गई पर सफलता नहीं मिली.
ये भी पढ़ें- भोजपुर: गड्डे में बकरी को बचाने उतरी तीन बच्चियों की डूबने से मौत
मौत का नहर
दोबारा फिर खोजबीन की गई, जिसके बाद युवक के शव को बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी हुई है. वहीं पाटलिपुत्र नगर विकास समिति के अध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि सैदपुर नहर मौत की नहर बन चुकी है. इस नहर में लगातार घटना होती है और किसी न किसी की डूबने से मौत होते रहती है. उसके बावजूद भी सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.