पटनाः बिहार के पटना में युवक की हत्या (Youth killed in Patna) का मामला सामने आया है. युवक की हत्या करने के बाद उसके शव को एक अर्धनिर्मित मकान में फेंक दिया गया. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. बतौर पुलिस शव को देखने से प्रतीत होता है कि काफी दिन पूर्व युवक की हत्या कर उसे यहां फेंका गया गया. शव सड़ गल जाने के कारण युवक की पहचान नहीं हो पा रही है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कार्रवाई में जुट गई है. दूसरी ओर शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics: बिहार में अपहरण और मर्डर से दहशत, BJP ने की योगी मॉडल की मांग
बाइपास थाना क्षेत्र का मामलाः घटना जिले के बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी धबलपुरा इलाके की है. आशंका है कि युवक की हत्या कहीं करने के बाद शव को यहां फेंक दिया गया है. शव मिलने की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शव देखने से लगता है की इसे मारकर इस सुनसान मकान में रख दिया ताकि किसी को शक न हो सके. फिलहाल लाश की स्तिथि काफी खराब है, जिसकी पहचान करायी जा रही है.
"लोगों के द्वारा सूचना मिली थी कि एक अर्धनिर्मित मकान में युवक का शव बरामद किया गया है. सूचना पर पहुंचे तो देखा कि युवक का शव सड़ गल चुका है, जिस कारण उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आसपस के लोगों से पूछताछ की जा रही है." -अमित कुमार, थाना प्रभारी, बाइपास