ETV Bharat / state

Crime In Patna: पेड़ से लटका मिला लापता बालू मजदूर का शव, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

राजधानी पटना के बिहटा इलाके में दो दिन से लापता बालू मजदूर का पेड़ से लटकता शव (Dead Body Of Labour Found in Patna) मिला है. मजदूर के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पढ़िए पूरी खबर...

पेड़ से लटका मिला लापता मजदूर का शव
पेड़ से लटका मिला लापता मजदूर का शव
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 7:16 AM IST

पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के सोन नदी किनारे (Crime In Patna) से दो दिन से लापता मजदूर का पेड़ से लटकता शव (Missing Labour Dead Body Found In Patna) मिला है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ से उतारा. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद परिजन बिहटा पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जतायी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

बिहटा में दो दिन से लापता मजदूर का मिला शव: मृतक की पहचान वैशाली जिला के लालगंज थाना अंतर्गत बलहा गांव के सकलदेव साहनी का 45 वर्षीय पुत्र भागीरथ सहनी के रूप में की गई. शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजन बिहटा थाना पहुंचे. भागीरथ का बेटा चुन्नू कुमार ने बताया कि पिछले दो दिन से मेरे पिता लापता थे. वो बालू घाट और नाव पर मजदूरी का काम करते थे. दो दिन पहले घर से बोलकर गए थे कि वो बालू घाट पर मजदूरी करने जा रहे हैं. लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचे तो हमलोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि उनका शव सोन के किनारे पटना इलाके में मिला है. भागीरथ सहनी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि नाव के लोगों ने ही हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया है.

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: वहीं, भागीरथ सहनी के परिजनों ने बिहटा थाना में हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. इस संबंध में दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के सोन नदी किनारे पेड़ से लटकता एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दिया गया और जांच के क्रम में पता चला कि मजदूर दो दिनों से लापता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. लिखित आवेदन थाने में दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- बक्सर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पति समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के सोन नदी किनारे (Crime In Patna) से दो दिन से लापता मजदूर का पेड़ से लटकता शव (Missing Labour Dead Body Found In Patna) मिला है. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ से उतारा. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद परिजन बिहटा पहुंचे और उन्होंने हत्या की आशंका जतायी है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- आपसी विवाद में सनकी पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

बिहटा में दो दिन से लापता मजदूर का मिला शव: मृतक की पहचान वैशाली जिला के लालगंज थाना अंतर्गत बलहा गांव के सकलदेव साहनी का 45 वर्षीय पुत्र भागीरथ सहनी के रूप में की गई. शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजन बिहटा थाना पहुंचे. भागीरथ का बेटा चुन्नू कुमार ने बताया कि पिछले दो दिन से मेरे पिता लापता थे. वो बालू घाट और नाव पर मजदूरी का काम करते थे. दो दिन पहले घर से बोलकर गए थे कि वो बालू घाट पर मजदूरी करने जा रहे हैं. लेकिन देर रात घर नहीं पहुंचे तो हमलोगों ने उनकी खोजबीन शुरू की तो पता चला कि उनका शव सोन के किनारे पटना इलाके में मिला है. भागीरथ सहनी के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि नाव के लोगों ने ही हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया है.

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका: वहीं, भागीरथ सहनी के परिजनों ने बिहटा थाना में हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. इस संबंध में दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि बिहटा थानाक्षेत्र के सोन नदी किनारे पेड़ से लटकता एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की पहचान होने के बाद मृतक के परिजनों को सूचना दिया गया और जांच के क्रम में पता चला कि मजदूर दो दिनों से लापता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. लिखित आवेदन थाने में दिया गया है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- बक्सर में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पति समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.