पटना : पटना में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. कोरोना पर लगाम लगाने खातिर राज्य सरकार तथा उनके अधिकारी भले ही लॉकडाउन की पगडंडी के सहारे चल रही है, पर स्वास्थ्य व्यवस्था बद से बदतर हो गई है.
पटनासिटी के मालसलामी इलाके की घटना के बाद अब चौक थाना क्षेत्र के हरमंदिर गली इलाके में 10 घंटे से ज्यादा तक कोरोना संक्रमित मरीज का शव पड़ा रहा. 50 वर्षीय मरीज कोरोना से संक्रमित पाए जाने पर होम क्वारेंटाइन में रहकर इलाज करा रहा था.
10 घंटे पड़ा रहा शव
22 जुलाई के अहले सुबह करीब 4 बजे उसकी मृत्यु हो गई. मरीज की मौत के बाद परिवार के अन्य सदस्य कोरोना संक्रमण के डर से घर से बाहर निकल गए. सुबह होते ही परिजन व स्थानीय लोगों ने सिटी अनुमंडलाधिकारी राजेश रौशन, स्थानीय चौक थाना व एनएमसीएच अस्पताल में सूचना दी.
अब मौत होते ही होगी शव की अंत्योष्टि
10 घंटे बीतने के बाद भी किसी ने भी लाश हटाने की सुध नहीं ली. हालांकि शाम को आखिरकार शव हटाया गया. स्थानीय लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने की डर से स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ काफी आक्रोश है. हालांकि पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल ने कहा कि मौत होते ही शव की अंत्योष्टि होगी.