पटना(पंडारक): जिले में नदी से मां सहित 3 बच्चे का शव बरामद हुआ है. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है.
भदौर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला भदौर थाना क्षेत्र अंतर्गत घटोरापर गांव का है. जहां लोगों को नदी किनारे एक बच्चे का शव दिखा. जिसकी सूचना गांव में आग की तरह फेली. जिसके बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. बच्चे की पहचान गांव निवासी नरेद्र यादव के रूप में हुई. फिर पता चला बच्चे की मां दो अन्य बच्चों के साथ गायब है. फिर ग्रामीणों ने नदी में खोजबीन की तो पानी से सभी का शव बरामद हुआ.
घर वालों पर हत्या का आरोप
मृतक महिला बिभा देवी के मायके वालों ने पति सहित ससुराल वालों पर सभी की हत्या कर शव को नदी में फेंकने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर सभी पहलुओं पर छानबीन कर रही है.