पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा थानाक्षेत्र के लई रोड के ठाकुर प्रसाद उच्च विद्यालय के समीप नहर में अज्ञात युवक का शव (dead body found in Bihta canal) मिला है. शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. शव मिलने की खबर सुनते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई लेकिन शव की पहचान नहीं की जा सकी. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें- बिहटा में रेलवे अंडरपास पुल के नीचे से अज्ञात युवक का शव बरामद, मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना: बिहटा के नहर में शव मिलने से इलाके के लोग दहशत में हैं. स्थानीय लोगों ने जब शव को नहर में पड़ा हुआ देखा तब उन्होंने स्थानीय पुलिस को संपर्क किया और घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान सैंकड़ों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है.
"सुबह में लोगों ने शव को देखा है. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. संभावना जताई जा रहा है कि रात में शव को नहर में फेका गया है"- मुकेश यादव, स्थानीय
मौके पर पहुंची पुलिस: स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिसके बाद मौत की वजह जानने के लिए पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
"थानाअध्यक्ष के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि लईं रोड के हाईस्कूल के पास नहर में अज्ञात शव देखा गया. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और आगे कार्रवाई की जा रही है".- पंकज कुमार, एएसआई, बिहटा थाना
ये भी पढ़ें- दरभंगा में सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस