पटना/वारंगल: तेलंगाना स्थित वारंगल जिले के गोररेकुंटा इलाके में एक कुएं से दो दिनों में नौ शव संदिग्ध हालत में मिले हैं. जिसमें दो बिहार के और सात पश्चिम बंगाल के रहने वाले शामिल हैं. बिहार के रहने वाले दोनों मृतक वारंगल के एक कोल्ड स्टोरेज में काम करते थे. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
कुएं से मिले शव
बताया जा रहा है कि लॉकडॉउन में बिहार के दोनोंं प्रवासी अपने घर लौटना चाहते थे. लेकिन इसी बीच वे लापता हो गए और बाद में कुएं से उनका शव मिला. वहीं, सात पीड़ित पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. वे वारंगल के शिवनगर क्षेत्र में पिछले 20 वर्षों से प्रवासियों के रूप में किराए पर रह रहे थे. लॉकडाउन के कारण वे पिछले कुछ दिनों से गोदाम के एक कमरे में रह रहे थे. मरने वाले एक ही परिवार के हो सकते हैं.
डॉग स्क्वॉड कर रही मदद
इस घटना के बाद नगर निगम के कर्मचारियों की मदद से शवों को बाहर निकाला गया. शवों को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मुर्दाघर में भेजा गया है. डॉग स्क्वॉड सुराग खोजने में पुलिस की मदद कर रही है.