पटना: देश की सेवा हो या कोई भी क्षेत्र हो, लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं. पटना से 35 किमी दूर मसौढ़ी की बेटियां देश की सेवा के लिए यानी डिफेंस में जाना चाहती हैं. बता दें कि कभी यहां की बेटियां घर से बाहर नहीं निकलती थी, लेकिन आज हर क्षेत्र में बेटियां अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन कर रही हैं.
सपनों को पंख लगा रही मसौढ़ी की बेटियां
राजधानी पटना से 35 किलोमीटर की दूरी पर मसौढ़ी क्षेत्र में जहां कभी लड़कियां घर से बाहर नहीं निकलती थी. वहीं आज हर क्षेत्र में बेटियां अपने परिवार समाज और देश का नाम रोशन कर रही हैं. ऐसे में मसौढ़ी में बेटियां देश सेवा का जज्बा, जुनून और अपने सपनों को संजोकर अपने आप को सक्षम बनाने में जुटी हैं.
मसौढ़ी गांधी मैदान की यह तस्वीर है. जहां रोजाना सैकड़ों लड़कियां खुद को सक्षम बना रही हैं. देश सेवा के लिए सभी लड़कियां डिफेंस में जाना चाहती हैं. वही पिछले साल भी कई लड़कियां इसी गांधी मैदान में रोजाना प्रैक्टिस कर देश सेवा में जा चुकी हैं. सभी लड़कियों का लिखित परीक्षा हो चुका है. फिजिकल एग्जाम की तैयारी को लेकर जुटी है. अब हर क्षेत्र में बेटियां आगे बढ़ रही है या यूं कहें कि हम हार नहीं मानेंगे.
देश सेवा के लिए तैयार हो रही बेटियां
ईटीवी भारत से खास बातचीत में सभी ने एक सुर में कहा कि हम सभी डिफेंस में जाना चाहते हैं. परिवार समाज और देश का नाम रोशन करना चाहते हैं. हम खुद को साबित करना चाहते हैं कि हम किसी से कम नहीं हैं. मसौढ़ी के गांधी मैदान में इन दिनों सैंकड़ों लड़कियां रोजाना सुबह-शाम खुद को सक्षम बनाने के लिए देश सेवा के लिए तत्पर हैं. जहां एक तरफ 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के लिए सरकार प्रयासरत है. वहीं अब गांव-गांव की बेटियां भी देश सेवा में जाने के लिए तैयार हो रही हैं. इसे देखकर लोगों में काफी खुशी है.