ETV Bharat / state

दलित महिलाओं की सफलता की कहानी, बेरंग जिंदगी में कुछ इस तरह भरा रंग - ढिबरा में सरगम म्यूजिकल बैंड

2012 से शुरू हुआ इन महिलाओं का सफर दानापुर के ढिबरा से जब मुंबई तक पहुंच गया. इन महिलाओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सामने भी कार्यक्रम कर चुकीं हैं. इतना ही नहीं इनका खास कार्यक्रम केबीसी तक हो चुका है.

danapur women
danapur women
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 4:16 PM IST

Updated : Mar 8, 2021, 5:06 PM IST

पटना: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और देश और विदेश में महिलाएं सफलता की नई-नई कहानी लिख रही हैं. आज महिलाएं जाति और लिंग की बंधनों को तोड़कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही हैं. समाज के मिथकों को तोड़कर दानापुर की महिलाओं ने 'सरगम म्यूजिकल बैंड' बनाया और अपने गांव ढीबरा गांव को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित कर दिया.

दानापुर के ढिबरा गांव की दलित महिलाओं ने ताल और धुन के बदौलत महानायक अमिताभ बच्चन को भी अपने प्रतिभा का कायल कर दिया है. रंगीन परिधानों में सजी दानापुर केडी ढिबरा गांव की यह महिला कल किसी के खेतों में मजदूरी करती थी. दलित होने के वजह से लोग इनसे दूरी भी बनाया करते थे. जब इनका गांव शहर में तब्दील हुआ तो इनकी मजदूरी भी खत्म हो गई. ऐसे में नारी गुंजन स्वयं सेवी संस्था की सुधा वर्गीज ने इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पटना के बैंड मास्टर गुंजन से मिलवाया. शुरू में इन महिलाओं के मन में डर हुआ कि लोग क्या कहेंगे. लेकिन बाद में इनकी कोशिश ने इनके सपनों पर नया पंख लगा डाला.

बैंड बजातीं महिला
बैंड बजातीं महिला

ये भी पढ़ें: बिहार की पहली हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू की कामयाबी की दास्तां, समाज के तानों को झेलकर विश्व में लहराया परचम

2012 से शुरू हुआ इन महिलाओं का सफर दानापुर के ढिबरा से जब मुंबई तक पहुंच गया. इन महिलाओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सामने भी कार्यक्रम कर चुकीं हैं. इतना ही नहीं इनका खास कार्यक्रम केबीसी तक में हो चुका है.

महिला दिवस विशेष: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः जज्बे को सलाम, वर्षों से स्लम बस्ती में शिक्षा का अलख जगा रही कांति

'हमने बैंड बजाना सीखा. सुधा वर्गींज ने हमे ड्रम बजाने की ट्रेनिंग दिलवाई. आज हम अपने परिवार भरण-पोषण खुद ही कर रहे है. दूसरे महिलाों को भी आत्मनिर्भर होकर काम करना चाहिए': छठिया देवी, बैंड मास्टर

बैंड मास्टर छठिया देवी देवी बताती हैं कि वे अमिताभ बच्चन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात कर चुकी है. उनका कहना है कि पहले खेती करते थे. लेकिन अब बैंड बजाते है. पहले से अब काफी बेहतर लग रहा है. परिवार खुशहाल है.

रोचक: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: खुद पर विश्वास रख बनी बिहार की पहली विकास वाली मुखिया, 'ग्राम पंचायत डेवलपमेंट अवार्ड' से सम्मानित

दानापुर की इन महिलाओं ने अपनी किस्मत खुद बदली. कभी खेतों में खुरपी चलाने वाली यह महिलाएं है आज आसमान की उड़ान भर रही हैं और यहां तक जहाजों में सफर कर रही हैं. इन महिलाओं के हौसले को देखकर अन्य महिलाएं को भी सीखने की जरूरत है.

पटना: आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और देश और विदेश में महिलाएं सफलता की नई-नई कहानी लिख रही हैं. आज महिलाएं जाति और लिंग की बंधनों को तोड़कर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही हैं. समाज के मिथकों को तोड़कर दानापुर की महिलाओं ने 'सरगम म्यूजिकल बैंड' बनाया और अपने गांव ढीबरा गांव को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित कर दिया.

दानापुर के ढिबरा गांव की दलित महिलाओं ने ताल और धुन के बदौलत महानायक अमिताभ बच्चन को भी अपने प्रतिभा का कायल कर दिया है. रंगीन परिधानों में सजी दानापुर केडी ढिबरा गांव की यह महिला कल किसी के खेतों में मजदूरी करती थी. दलित होने के वजह से लोग इनसे दूरी भी बनाया करते थे. जब इनका गांव शहर में तब्दील हुआ तो इनकी मजदूरी भी खत्म हो गई. ऐसे में नारी गुंजन स्वयं सेवी संस्था की सुधा वर्गीज ने इन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए पटना के बैंड मास्टर गुंजन से मिलवाया. शुरू में इन महिलाओं के मन में डर हुआ कि लोग क्या कहेंगे. लेकिन बाद में इनकी कोशिश ने इनके सपनों पर नया पंख लगा डाला.

बैंड बजातीं महिला
बैंड बजातीं महिला

ये भी पढ़ें: बिहार की पहली हैंडबॉल खिलाड़ी खुशबू की कामयाबी की दास्तां, समाज के तानों को झेलकर विश्व में लहराया परचम

2012 से शुरू हुआ इन महिलाओं का सफर दानापुर के ढिबरा से जब मुंबई तक पहुंच गया. इन महिलाओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सामने भी कार्यक्रम कर चुकीं हैं. इतना ही नहीं इनका खास कार्यक्रम केबीसी तक में हो चुका है.

महिला दिवस विशेष: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः जज्बे को सलाम, वर्षों से स्लम बस्ती में शिक्षा का अलख जगा रही कांति

'हमने बैंड बजाना सीखा. सुधा वर्गींज ने हमे ड्रम बजाने की ट्रेनिंग दिलवाई. आज हम अपने परिवार भरण-पोषण खुद ही कर रहे है. दूसरे महिलाों को भी आत्मनिर्भर होकर काम करना चाहिए': छठिया देवी, बैंड मास्टर

बैंड मास्टर छठिया देवी देवी बताती हैं कि वे अमिताभ बच्चन, बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से भी मुलाकात कर चुकी है. उनका कहना है कि पहले खेती करते थे. लेकिन अब बैंड बजाते है. पहले से अब काफी बेहतर लग रहा है. परिवार खुशहाल है.

रोचक: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: खुद पर विश्वास रख बनी बिहार की पहली विकास वाली मुखिया, 'ग्राम पंचायत डेवलपमेंट अवार्ड' से सम्मानित

दानापुर की इन महिलाओं ने अपनी किस्मत खुद बदली. कभी खेतों में खुरपी चलाने वाली यह महिलाएं है आज आसमान की उड़ान भर रही हैं और यहां तक जहाजों में सफर कर रही हैं. इन महिलाओं के हौसले को देखकर अन्य महिलाएं को भी सीखने की जरूरत है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.