पटना: दानापुर दियारा के अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस नयापानापुर बेयालीपट्टी में बेलगाम पिकअप वैन ने तीन बहनों को कुचल दिया. हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हैं.
यह भी पढ़ें- गोपालगंज: कार ने कंटेनर में पीछे से मारी टक्कर, मासूम की मौत, 3 घायल अस्पताल में भर्ती
जख्मी सुलेखा कुमारी और उसकी चचेरी बहन संध्या कुमारी का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है. रिंकी की मौत हो गई. पुलिस ने शव को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पिकअप वैन का ड्राइवर रामा सिंह फरार हो गया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था.
ग्रामीणों ने पीछा किया तो वैन छोड़ भागा ड्राइवर
सड़क दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे वैन का पीछा किया, जिसके बाद ड्राइवर वैन छोड़कर भाग गया. पुलिस ने वैन को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष संजय राम ने कहा "मृतका के पिता हरेराम राय के बयान पर गाड़ी चालक रामा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
यह भी पढ़ें- टायर फटने के बाद मजदूरों से भरी बस पलटी, 15 घायल