पटना: दानापुर नगर परिषद (Danapur Municipal Council) बरसात की तैयारियों में जुट गया है. नगर परिषद नाला उड़ाही के साथ कई जगहों पर अतिक्रमण भी हटा रहा है. सगुना गांधी मूर्ति के पास नाला उड़ाही के दौरान अतिक्रमण कर बनाये गये स्थायी और अस्थायी घरों को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया.
ये भी पढ़ें- दानापुर: SDO ने जल जमाव वाले मुहल्ले का किया निरीक्षण, जल निकासी के लिए दिए कई निर्देश
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि सगुना गांधी मूर्ति के पास नाला पर अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया है. उन्होंने बताया कि बारिश को देखते हएु युद्ध स्तर पर पोकलेन मशीन से बड़े नाले की उड़ाही हो रही है.
ये भी पढ़ें- Yaas Cyclone: लगातार बारिश से पानी-पानी राजधानी, दानापुर के कई इलाके जलमग्न
उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में जहां पर भी अतिक्रमण किया गया, वहां बुलडोजर चलाया जाएगा. ऐसा इसलिए जरूरी है क्योंकि बरसात के समय में अधिक बारिश के बाद नाले से पानी की निकासी नहीं होती और शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.