पटना: दसमेश पिता श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 354वें प्रकाश पर्व को लेकर दानापुर डीआरएम ने पटना साहिब रेल स्टेशन का जायजा लिया. जहां उन्होंने पटना साहिब स्टेशन का निरक्षण कर गुरु पर्व में आने वाले सिक्ख यात्रियों के लिए पटना साहिब स्टेशन पर मिलने वाली सुविधा और साफ-सफाई का जायजा लिया.
पर्यटक भवन का किया निरीक्षण
डीआरएम सुनील कुमार ने स्टेशन के समीप बने पर्यटक भवन का भी निरीक्षण किया. इसके साथ ही पटना साहिब स्टेशन के अधिकारियों को स्टेशन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने का निर्देश दिया.
यात्रियों के लिए पुख्ता इंतजाम
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि सिक्ख यात्रियों को किसी प्रकार के परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि-
'गुरु पर्व को देखते हुए बाहर से आने वाले यात्रियों के लिये 14 जोड़े ट्रेन का ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर किया गया है. स्टेशन पर साफ-सफाई के साथ-साथ यात्रियों के ठहरने और उनकी सुरक्षा का व्यापक इंतजाम है. कोरोना महामारी को देखते हुये पटना साहिब स्टेशन पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी किया जा रहा है'. -सुनील कुमार, डीआरएम