पटना: बिहार की राजधानी पटना में साइबर ठगी (cyber fraud in patna) का मामला सामने आया है. साइबर बदमाशों ने रुपये ठगने का नया तरीका अपनाया है. एक दुकानदार से ठगों ने दस हजार रुपये ठग लिये. ठगों ने एक दुकान से कपड़ा खरीदा फिर रुपये वापस भी ले लिया. ये मामला दानापुर थाना क्षेत्र के पास के एक कपड़ा दुकान की है. दानापुर थाना क्षेत्र के मेन रोड निवासी व कपड़ा दुकानदार कन्हैया प्रसाद से साइबर ठगों ने दस हजार रुपये की ठगी कर ली.
ये भी पढ़ेंः सावधान! साइबर लुटेरों की आपके अकाउंट पर है नज़र, बिहार में ठगी के आए दो नए मामले
पेटीएम पर पेमेंट कर फिर वापस कर लियाः ठगी के संबंध में कन्हैया ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत की है. कन्हैया ने बताया कि दुकान में एक ग्राहक दस हजार रुपये का कपड़ा खरीदारी की और पेटीएम मशीन से दस हजार का भुगतान कर लिया. ग्राहक ने पेटीएम से अपना राशि वापस कर लिया है. जब चार दिन बाद बैंक में खाता अपडेट कराया तो बताया गया कि पेटीएम से कोई राशि भुगतान नहीं की गई है. पटना में साइबर बदमाशों ने अपना ट्रेंड बदल लिया है. पहले कपड़े की खरीदारी की, फिर पेटीएम से रुपया भुगतान किया. उसके बाद रुपये वापस अपने खाते में कर लिया.
" दुकान में एक ग्राहक दस हजार रुपये का कपड़ा खरीदारी की और पेटीएम मशीन से दस हजार का भुगतान कर लिया. ग्राहक ने पेटीएम से अपना राशि वापस कर लिया है. जब चार दिन बाद बैंक में खाता अपडेट कराया तो बताया गया कि पेटीएम से कोई राशि भुगतान नहीं की गई है" - कन्हैया, पीड़ित दुकानदार
ठगी करने का दिखा नया तरीकाः घटना की बाबत पीड़ित दुकानदार ने थाने में मामला दर्ज कराया है. उसने पूरा विवरण थानाध्यक्ष को बताया. दानापुर थानाध्यक्ष कमेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि साइबर ठगी की सूचना मिली है. इस बाबत शिकायत भी दर्ज कराई गई है. मामले को लेकर छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि, पटना में साइबर अपराध की घटना बढ़ गई है. अधिकांश मामलों में लिंक पर क्लिक कर, एप डाउनलोड करने और ओटीपी शेयर करने के बाद ठगी की जा रही है, लेकिन इस घटना में नया तरीका देखने को मिला.
"साइबर ठगी की सूचना मिली है. इस बाबत शिकायत भी दर्ज कराई गई है. मामले को लेकर छानबीन की जा रही है. जल्द ही अपराधी को पकड़ लिया जाएगा" - कमेश्वर प्रसाद सिंह, थानाध्यक्ष , दानापुर