पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में साइबर ठगी (Cyber Crime In Danapur) का एक मामला सामने आया है. नासरीगंज निवासी अरविंद कुमार के बैंक खाते से साइबर बदमाशों ने दो लाख रुपये उड़ा लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत साइबर सेल और स्थानीय थाने में की है. जिसमें बताया कि साइबर ठगों ने बैंक खाते में पहले एक लाख रुपये गायब कर दिए. इसके बाद उसी खाते से कुछ दिन बाद फिर से एक लाख रुपये उड़ा लिए गए. शिकायत मिलने पर पुलिस छानबीन कर रही है.
यह भी पढ़ें: Cyber Fraud: इंटरनेट पर डार्क नेट से है खतरा, ऐसे रखें अपना डिजिटल डाटा सुरक्षित
शेयर की खरीद-बिक्री करता है पीड़ित: पीड़ित अरविंद कुमार पेशे से व्यवसायी है. वह शेयर की खरीद-बिक्री भी करते हैं. उन्होंने साइबर सेल में साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया कि ब्रोकर एकाउंट में शेयर बेचते थे. उनके बैंक खाते में एक लाख आठ हजार रूपये में थे. परंतु जब खाता चेक किया तो उसमें मात्र चार हजार रुपये था. इसको लेकर गूगल पर सर्च किया तो एक नंबर मिला और उस पर कॉल किया. कॉल रिसीव करने वाले ने कहा कि खाता रिन्युअल करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- नए-नए तरीके इजाद कर लोगों से पैसे ठग रहे हैं साइबर अपराधी, जान लें इनसे कैसे बचें
दो लाख रुपये बैंक खाते से हुए गायब: इसके बाद एक लिंक भेजा गया और कहा कि रिन्युअल करने के लिए पांच रुपये मांगे गए. 7 जनवरी तक कुछ नहीं हुआ. इसके बाद 13 जनवरी को उसी बैंक खाते से 50-50 हजार करके दो बार में एक लाख रुपये निकाल लिए गए. इसके बाद बैंक में ऑनलाइन शिकायत करके अकाउंट को बंद करा दिया गया. पीड़ित की शिकायत मिलने के बाद पुलिस और साइबर सेल मामले की जांच में जुटी है. दानापुर थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है.