ETV Bharat / state

बंगाल से बिहार आता था ATM कार्ड, पटना में निकाला जाता था रुपया, जानें कैसे चलता था 'खेल'

पटना पुलिस ने शुक्रवार को कंकड़बाग ऑटो स्टैंड के पास से एक साइबर शातिर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से दर्जनों एटीएम व पासबुक बरामद किये गये हैं.

पटना में शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
पटना में शातिर साइबर ठग गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 6:18 PM IST

पटना: राजधानी के कंकड़बाग इलाके से पटना पुलिस ने शातिर साइबर ठग (Cyber Fraud Arrest) को गिरफ्तार किया है. यह शातिर दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसे निकासी करता था. आरोपी के पास से दूसरे के नाम के दर्जनभर से ज्यादा एटीएम कार्ड, पांच हजार कैश, एक दर्जन से अधिक चेकबुक समेत मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार शातिर से पटना पुलिस (Patna Police) की पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें : सावधान! अब ऐप जरिए आपकी गाढ़ी कमाई लूट रहे जालसाज, पटना में डॉक्टर के खाते से उड़ाए 86 हजार

कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि ऑटो स्टैंड स्थित एक एटीएम से शातिर रौशन चंद्रा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नालंदा के हिलसा का रहने वाला है. उसके पास से दूसरे के नाम के दर्जनों एटीएम कार्ड, कैश, एक दर्जन से अधिक चेकबुक समेत मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. पूछताछ में रौशन ने बताया कि इसका सरगना कपिल है, जो आसनसोल में रहता है. इस पूरे गिरोह को आसनसोल से ऑपरेट किया जाता है, उसके लिए रौशन काम करता था.

देखें वीडियो

बंगाल से दूसरे के नाम के एटीएम कार्ड को बस द्वारा पटना भेजा जाता था. जिसे रौशन रिसिव करता था. सरगना कपिल द्वारा साइबर ठगी के पैसे उसी अकाउंट में भेजा करता था. जिसे रौशन पटना के एटीएम से निकालता था. इसके लिए निकासी पर कपिल रौशन को एक हजार रुपये देता था. पूछताछ में रौशन ने बताया कि महीने में वह एक से डेढ़ लाख रुपये की निकासी करता था.

ये भी पढ़ें- Cyber Crime: बिहार में बढ़ रही साइबर ठगी, सावधानी हटी तो हो जाएगा खाता खाली

कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने बताया कि सबसे हैरत की बात कि जितने भी एटीएम कार्ड मिले दूसरे के दस्तावेज पर खोले गये थे. पुलिस ने रौशन से और भी कई अहम जानकारियां ली है. अकाउंट को खंगाला जा रहा है. मालूम हो कि बिहार में सबसे ज्यादा साइबर ठगी के आरोपित नालंदा के ही रहते हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी एक साइबर ठग को कंकड़बाग से गिरफ्तार किया था जो नालंदा का ही था.

पटना: राजधानी के कंकड़बाग इलाके से पटना पुलिस ने शातिर साइबर ठग (Cyber Fraud Arrest) को गिरफ्तार किया है. यह शातिर दूसरे के एटीएम कार्ड से पैसे निकासी करता था. आरोपी के पास से दूसरे के नाम के दर्जनभर से ज्यादा एटीएम कार्ड, पांच हजार कैश, एक दर्जन से अधिक चेकबुक समेत मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. गिरफ्तार शातिर से पटना पुलिस (Patna Police) की पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें : सावधान! अब ऐप जरिए आपकी गाढ़ी कमाई लूट रहे जालसाज, पटना में डॉक्टर के खाते से उड़ाए 86 हजार

कंकड़बाग थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि ऑटो स्टैंड स्थित एक एटीएम से शातिर रौशन चंद्रा को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नालंदा के हिलसा का रहने वाला है. उसके पास से दूसरे के नाम के दर्जनों एटीएम कार्ड, कैश, एक दर्जन से अधिक चेकबुक समेत मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. पूछताछ में रौशन ने बताया कि इसका सरगना कपिल है, जो आसनसोल में रहता है. इस पूरे गिरोह को आसनसोल से ऑपरेट किया जाता है, उसके लिए रौशन काम करता था.

देखें वीडियो

बंगाल से दूसरे के नाम के एटीएम कार्ड को बस द्वारा पटना भेजा जाता था. जिसे रौशन रिसिव करता था. सरगना कपिल द्वारा साइबर ठगी के पैसे उसी अकाउंट में भेजा करता था. जिसे रौशन पटना के एटीएम से निकालता था. इसके लिए निकासी पर कपिल रौशन को एक हजार रुपये देता था. पूछताछ में रौशन ने बताया कि महीने में वह एक से डेढ़ लाख रुपये की निकासी करता था.

ये भी पढ़ें- Cyber Crime: बिहार में बढ़ रही साइबर ठगी, सावधानी हटी तो हो जाएगा खाता खाली

कंकड़बाग थानाध्यक्ष ने बताया कि सबसे हैरत की बात कि जितने भी एटीएम कार्ड मिले दूसरे के दस्तावेज पर खोले गये थे. पुलिस ने रौशन से और भी कई अहम जानकारियां ली है. अकाउंट को खंगाला जा रहा है. मालूम हो कि बिहार में सबसे ज्यादा साइबर ठगी के आरोपित नालंदा के ही रहते हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने भी एक साइबर ठग को कंकड़बाग से गिरफ्तार किया था जो नालंदा का ही था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.