ETV Bharat / state

साइबर अपराधियों ने एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार का बनाया फेक फेसबुक आईडी, लोगों से मांग रहे पैसे - Demand for money from facebook id

बिहार में साइबर हमले का शिकार आम से खास तक हो रहे हैं. पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा, एडीजी हसन खान के बाद अब साइबर ठगों ने पुलिस मुख्यालय एडीजी का फेक फेसबुक आईडी बना लिया है और लोगों से पैसे मांग रहे हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 25, 2021, 9:07 AM IST

Updated : May 25, 2021, 10:23 AM IST

पटना: बिहार में साइबर क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. साइबर अपराधी लगातार नामचीन हस्तियों की फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहे हैं. अब इस कड़ी में पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार का नाम भी जुड़ गया है. साइबर फ्रॉड एडीजी का फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की जुगत में लग गये हैं.

अपराधियों की इस करतूत की जानकारी मिलने के बाद एडीजी जितेंद्र कुमार ने अपने ऑरिजनल फेसबुक ऑकउंट से लोगों से अपील की है. उन्होंने लिखा है कि अगर मेरे फेसबुक आईडी से कोई रिक्वेस्ट आता है तो उसे एक्सेप्ट ना करें, इग्नोर करें.

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों के निशाने पर मंत्री संतोष सुमन, फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांग रहे हैं पैसे

नयी नहीं है करतूत
बता दें कि साइबर अपराधियों की यह करतूत कोई नयी नहीं है. कई पुलिस अधिकारियों और मंत्रियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं. ठग इससे पहले पुलिस मुख्यालय के एडीजी सीआईडी विनय कुमार, आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसन खान, सारण रेंज डीआईजी मनु महाराज के अलावा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा और कई विधायकों व मंत्रियों के फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांग कर चुके हैं. जिसके बाद उन लोगों ने आर्थिक अपराध इकाई में मामला दर्ज करवा कर फेक फेसबुक आईडी को डिलीट करने का अनुरोध किया था.

एडीजी ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील
एडीजी ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील

यह भी पढ़ें: बिहार के इस पूर्व मंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर मांग रहे पैसे

एडीजी ने की लोगों से अपील
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने अपने फेसबुक आईडी के माध्यम से लोगों से कहा है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं और रूपयों की मांग कर रहे हैं. उससे बचने की जरूरत है. मिली जानकारी के अनुसार एडीजी पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई को सूचित किया है.

पटना: बिहार में साइबर क्राइम की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. साइबर अपराधी लगातार नामचीन हस्तियों की फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहे हैं. अब इस कड़ी में पुलिस मुख्यालय एडीजी जितेंद्र कुमार का नाम भी जुड़ गया है. साइबर फ्रॉड एडीजी का फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को ठगी का शिकार बनाने की जुगत में लग गये हैं.

अपराधियों की इस करतूत की जानकारी मिलने के बाद एडीजी जितेंद्र कुमार ने अपने ऑरिजनल फेसबुक ऑकउंट से लोगों से अपील की है. उन्होंने लिखा है कि अगर मेरे फेसबुक आईडी से कोई रिक्वेस्ट आता है तो उसे एक्सेप्ट ना करें, इग्नोर करें.

यह भी पढ़ें: साइबर ठगों के निशाने पर मंत्री संतोष सुमन, फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांग रहे हैं पैसे

नयी नहीं है करतूत
बता दें कि साइबर अपराधियों की यह करतूत कोई नयी नहीं है. कई पुलिस अधिकारियों और मंत्रियों के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठग लोगों को शिकार बना रहे हैं. ठग इससे पहले पुलिस मुख्यालय के एडीजी सीआईडी विनय कुमार, आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसन खान, सारण रेंज डीआईजी मनु महाराज के अलावा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री विनोद नारायण झा और कई विधायकों व मंत्रियों के फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांग कर चुके हैं. जिसके बाद उन लोगों ने आर्थिक अपराध इकाई में मामला दर्ज करवा कर फेक फेसबुक आईडी को डिलीट करने का अनुरोध किया था.

एडीजी ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील
एडीजी ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील

यह भी पढ़ें: बिहार के इस पूर्व मंत्री का फेसबुक अकाउंट हैक, फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर मांग रहे पैसे

एडीजी ने की लोगों से अपील
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार ने अपने फेसबुक आईडी के माध्यम से लोगों से कहा है कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर साइबर फ्रॉड फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं और रूपयों की मांग कर रहे हैं. उससे बचने की जरूरत है. मिली जानकारी के अनुसार एडीजी पुलिस मुख्यालय ने इस मामले की जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई को सूचित किया है.

Last Updated : May 25, 2021, 10:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.