पटना: राजधानी में धनतेरस और दीपावली को लेकर दुकाने सजी गई हैं. लेकिन कोरोना की वजह से इल साल ग्राहकों की संख्या में कमी देखी जा रही है. दुकानदारों में इसको लेकर काफी मायूसी देखी गई. दुकानदारों की माने तो करोना काल इसकी मुख्य वजह हो सकती है. साथ ही लोगों के पास पैसे नहीं होने के चलते भी खरीदारी कम हो रही है.
दुकानों की भीड़ में आयी कमी
दीपावली के दो दिन पहले गुरुवार को धनतेरस को लेकर दुकाने सजायी गई हैं. लेकिन ग्राहकों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है. दुकानदारों की माने तो इससे बिक्री पर गहरा असर पड़ा है. दुकानदारों ने बताया कि कोरोना की वजह से इल साल उनकी आमदनी को काफी नुकसान हो है. बता दें कि राजधानी पटना के दीघा, कुर्जी मोर, पाटलिपुत्र, गोसाई टोला, इंद्रपुरी, पुनाइचाक आशियाना, नगर शास्त्री नगर और बॉलीवुड में पिछले साल की अपेक्षा धनतेरस में भीड़ में काफी कमी देखी गई.
पटाखा की बिक्री पर प्रतिबंध
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से इस बार दीपावली और छठ महापर्व में पटाखे की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. किसी भी पटाखा दुकानदारों को पटाखा की बिक्री से संबंधित लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है. इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन को पटाखा बिक्री पर नियंत्रण रखने का भी निर्देश दिया गया है.