पटना: महज कुछ घंटों की बारिश के बाद राजधानी पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन रही है. ऐसे में अगर ये बारिश कई घंटों तक हुई, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि पटना पिछले साल की तरह त्राहीमाम-त्राहीमाम करने लगेगा.
![मोइनुल हक स्टेडियम का हाल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-pat-02-moinoul-haq-me-water-logging-pkg-7204423_27062020164450_2706f_01876_938.jpg)
सरकार और पटना प्रशासन लगातार ये दावा कर रहा है कि पटना में इस बार जलजमाव नहीं होगा. इसके लिए तैयारी की गई है. संप हाउस की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. बावजूद इसके, कंकड़बाग, राजेन्द्र नगर, बेली रोड, कदमकुंआ और पुनाईचक में जलजमाव की स्थिति बन रही है. माने ड्रेनेज सिस्टम जवाब देता नजर आ रहा है.
![पानी पानी पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7798063_ksj-3.jpg)
72 घंटों का अलर्ट
बिहार में 72 घंटों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, पटना में रुक रुक कर बारिश हो रही है. इन सबके बीच जलजमाव ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है. कदमकुआं थाना क्षेत्र के लोहानीपुर इलाके में जलजमाव की स्थिति लगातार बन रही है. वहीं, राजेंद्र नगर के मोइनुल हक स्टेडियम का हाल भी कुछ ऐसा है. बारिश होते ही यहां एक दिन तक जलजमाव की स्थिति देखने को मिल रही है.
पुनाईचक, बेली रोड, कंकड़बाग
वाटर लॉगिंग की बात करें तो पुनाईचक के कई इलाके ऐसे हैं, जहां बारिश का पानी जमा हुआ है. वजह, नालियों की सफाई न होना और उनका मिलान नालों से न हो पाना है. बेली रोड और कंकड़बाग पिछले साल हुई बारिश में सबसे ज्यादा प्रभावित हुए थे. इस बार भी यहां बारिश के बाद जलजमाव हो रहा है. हालांकि, जल निकासी के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं.
![कंकड़बाग की स्थिति](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7798063_ksj-2.jpg)
संप हाउस के क्या है हाल
सीएम नीतीश कुमार ने इस बार पटना में जलजमाव की स्थिति न हो इसके लिए खुद संप हाउस का निरीक्षण किया था. उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि संप हाउस में बिजली आपूर्ति ठप नहीं होनी चाहिए, ताकि संप हाउस बंद न हो. ड्रेनेज का काम तेजी से सुनिश्चित किया जाए.
![जल जमाव की ये स्थिति](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7798063_ksj-1.jpg)
संप हाउस में पानी निकासी की पूरी तैयारी
वहीं, अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इस बार जलजमाव नहीं होगा. ईटीवी भारत की ने पहाड़ी सम्प हाउस का मुआयाना कर वहां कार्यरत ऑपरेटर से व्यवस्था की जानकारी ली. ऑपरेटर रंजीत ने बताया कि जलजमाव से निजात पाने के लिए सम्प हाउस पूरी तरह दुरुस्त है. हालांकि, इस दावे का टेस्ट पूरे मॉनसून में होगा जब बारिश की पानी को तेजी से शहर से बाहर निकालने की जरूरत पड़ेगी.
- नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा करते हुए कहा कि शहर के सभी संप हाउस ठीक ठाक हैं और 39 संप हाउस में जनरेटर की भी व्यवस्था है. जिससे शहर से जल निकासी हो रही है.