पटना: राजधानी पटना से सटे बिहटा में सीआरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत (Crpf Jawan Died In Road Accident At Patna) हो गई. जिले के बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta Police Station Area) में देर रात बाइक से सीआरपीएफ का जवान किसी काम से बाजार जा रहा था. उसी समय अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को कुचल दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान जवान की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-वैशाली में लाइन होटल में घुसा अनियंत्रित हाइवा, 5 लोगों की मौत, कई घायल
सीआरपीएफ की सड़क हादसे में मौत: दरअसल, यह हादसा बिहटा चीनी मिल सड़क (Accident Near Chini Mil Road Bihta) पर हुआ, जहां बीते रात एक अज्ञात वाहन ने सीआरपीएफ के जवान को कुचल दिया जिसके बाद परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से जख्मी युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उस जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं एक और अन्य युवक बलराम चौधरी का इलाज जारी है.
मृत सीआरपीएफ जवान की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के तारेगना गांव निवासी शिव कुमार (पिता शिवपूजन यादव) के रूप में हुई है. जबकि घायल व्यक्ति की पहचान बलराम चौधरी के रूप में हुई है. इस हादसे में जवान शिव कुमार की मौत की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
29 अगस्त को वापस जाना था: बताया जाता है कि 6 अगस्त को सीआरपीएफ जवान शिवकुमार छुट्टी लेकर ड्यूटी से अपने घर वापस आया था. 29 अगस्त को छुट्टी समाप्त होने के बाद अपने ड्यूटी पर छत्तीसगढ़ जाना था. वह अपने परिवार के साथ बिहटा के चीनी मिल रोड में किराये के मकान में अपने परिवार के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि शिव कुमार की शादी साल 2008 में दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र निवासी उर्मिला देवी से हुई थी. मृतक जवान की दो बच्ची और एक बच्चा भी है.
ये भी पढ़ें-नवगछिया में ऑटो और पिकअप में टक्कर, 6 बच्चे समेत 7 घायल, अस्पताल में हंगामा
पुलिस ने कार्रवाई शुरू की: इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि बीते देर रात चीनी मिल रोड पर सड़क हादसा होने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें सीआरपीएफ जवान शिवकुमार की मौत हो गई. मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर भेज दिया गया. हालांकि परिजनों की तरफ से थाने में लिखित आवेदन दिया गया जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है.
'यह हादसा बिहटा चीनी मिल सड़क पर हुआ, जहां बीते रात एक अज्ञात वाहन ने सीआरपीएफ के जवान को कुचल दिया. जख्मी हुए जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उस जवान की इलाज के दौरान मौत हो गई'- मनोज कुमार, परिजन