ETV Bharat / state

त्योहारों में पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही है यात्रियों की भीड़, कोरोना को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क - ईटीवी न्यूज

त्योहारों को लेकर पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए एयरपोर्ट अथॉरिटी काफी सतर्क है. टीकाकरण सर्टिफिकेट की गहन जांच और कोरोना टेस्ट के बाद ही लोग बाहर निकल रहे हैं.

c
c
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 1:50 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 4:01 PM IST

पटनाः त्योहारों का समय है और ऐसे में पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. एयरपोर्ट से अभी भी 52 जोड़ी विमानों का परिचालन देश के विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है. यात्रियों की संख्या बढ़ती देख एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट से तस्कर गिरफ्तार, मलाशय में छुपा रखी थी 28 लाख की सोने की बिस्किट

त्योहारों में बिहार आने वाले सभी यात्रियों का टीकाकरण सर्टिफिकेट देखा जा रहा है. साथ ही जिनके पास यह सर्टिफिकेट नहीं होता है उन्हें कोरोना जांच से गुजरना पड़ता है. उसके बाद ही यात्री पटना एयरपोर्ट से बाहर निकल सकते हैं. स्वास्थ विभाग ने भी एयरपोर्ट के अंदर अपनी टीम को मौजूद कर दिया है.

कुछ दिन पहले नकली आरटीपीटीसी लेकर यात्री अन्य शहर को सफर कर रहे थे, लेकिन अब आरटीपीसीआर की भी गहन जांच की जाती है. जिस तरह का माहौल और व्यवस्था पटना एयरपोर्ट पर दिख रही है इससे स्पष्ट है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और राज्य सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्क है.

देखें वीडियो

एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों पर उनकी नजर है. यही कारण है कि टीकाकरण के सर्टिफिकेट की जांच एयरपोर्ट पर हो रही है. ओमान से आ रहे अफरोज अहमद ने कहा कि दिल्ली में जांच हुई थी. आरटीपीसीआर करवाया है. पटना में भी सर्टिफिकेट जांच हुई है. अच्छा है लोग सतर्क हैं. अभी भी कोरोना से बचाव जरूरी है. लोग सतर्क रहें

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए सरकार से कृषि अनुसंधान परिषद की जमीन की मांग

कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर अभी भी कोरोनावायरस सतर्कता देखी जा रही है. पर्व त्यौहार का मौसम है. बड़ी संख्या में लोग कई शहरों से पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर जो अहतियात होना चाहिए उसका इंतजाम स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कर रखा है.

पटनाः त्योहारों का समय है और ऐसे में पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. एयरपोर्ट से अभी भी 52 जोड़ी विमानों का परिचालन देश के विभिन्न शहरों के लिए किया जा रहा है. यात्रियों की संख्या बढ़ती देख एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) पूरी तरह से सतर्कता बरत रही है.

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट से तस्कर गिरफ्तार, मलाशय में छुपा रखी थी 28 लाख की सोने की बिस्किट

त्योहारों में बिहार आने वाले सभी यात्रियों का टीकाकरण सर्टिफिकेट देखा जा रहा है. साथ ही जिनके पास यह सर्टिफिकेट नहीं होता है उन्हें कोरोना जांच से गुजरना पड़ता है. उसके बाद ही यात्री पटना एयरपोर्ट से बाहर निकल सकते हैं. स्वास्थ विभाग ने भी एयरपोर्ट के अंदर अपनी टीम को मौजूद कर दिया है.

कुछ दिन पहले नकली आरटीपीटीसी लेकर यात्री अन्य शहर को सफर कर रहे थे, लेकिन अब आरटीपीसीआर की भी गहन जांच की जाती है. जिस तरह का माहौल और व्यवस्था पटना एयरपोर्ट पर दिख रही है इससे स्पष्ट है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी और राज्य सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्क है.

देखें वीडियो

एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों पर उनकी नजर है. यही कारण है कि टीकाकरण के सर्टिफिकेट की जांच एयरपोर्ट पर हो रही है. ओमान से आ रहे अफरोज अहमद ने कहा कि दिल्ली में जांच हुई थी. आरटीपीसीआर करवाया है. पटना में भी सर्टिफिकेट जांच हुई है. अच्छा है लोग सतर्क हैं. अभी भी कोरोना से बचाव जरूरी है. लोग सतर्क रहें

ये भी पढ़ेंः पटना एयरपोर्ट पर रनवे की लंबाई बढ़ाने के लिए सरकार से कृषि अनुसंधान परिषद की जमीन की मांग

कुल मिलाकर देखें तो पटना एयरपोर्ट पर अभी भी कोरोनावायरस सतर्कता देखी जा रही है. पर्व त्यौहार का मौसम है. बड़ी संख्या में लोग कई शहरों से पटना एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण को लेकर जो अहतियात होना चाहिए उसका इंतजाम स्वास्थ्य विभाग और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कर रखा है.

Last Updated : Oct 16, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.