ETV Bharat / state

पटना: उलार सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़, सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम - ती अरवा चावल का मीठा खीर बनाती

छठ व्रती मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह बीते 20 सालों से छठव्रत करने उलार महाधाम आते हैं. लेकिन इस तरह की व्यवस्था कभी देखने को नहीं मिली.

व्रतियों ने किया स्नान
author img

By

Published : Nov 1, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 9:21 PM IST

पटना: राजधानी के उलार सूर्य मंदिर में छठ पूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी है. वहीं, छठ पर्व के दूसरे दिन व्रती अरवा चावल का मीठा खीर बनाती हैं. इसके बाद छठ माता को प्रसाद अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करती हैं. प्रसाद ग्रहण करने के बाद से व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत करती हैं.

राजधानी के पालीगंज अनुमंडल स्थित उलार सूर्य महाधाम में शुक्रवार से छठ व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. छठ पूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने सूर्य मंदिर के पवित्र पोखर में स्नान किया. साथ ही आम की लकड़ी के जलावन पर पवित्र खीर का प्रसाद बनाकर प्रसाद ग्रहण किया.

patna
व्रतियों ने बनाया खरना का प्रसाद

डीएसपी ने कराया टेंट सिटी का निर्माण
छठव्रती मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह बीते 20 सालों से छठव्रत करने के लिए उलार महाधाम आते हैं. लेकिन इस तरह की व्यवस्था कभी देखनी को नहीं मिली. साथ ही उन्होंने बताया कि टेंट सिटी के निर्माण होने से बाहर से आये छठ व्रतियों को काफी राहत महसूस हो रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि मैं छठ व्रतियों की तरफ से डीएसपी मनोज कुमार पांडे को ह्रदय से आभार प्रकट कर रहा हूं.

उलार सूर्य मंदिर में स्नान के लिए व्रतियों की उमड़ी भीड़

'पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद'
छठव्रती रीना देवी ने बताया कि वह बीते कई सालों से उलार सूर्य महाधाम में व्रत करने आती हैं. लेकिन छठ व्रतियों के लिए इतनी सुरक्षा का इंतजाम कभी नहीं देखा. उन्होंने इसके लिए अनुमंडल पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.

पटना: राजधानी के उलार सूर्य मंदिर में छठ पूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों की भारी भीड़ उमड़ी है. वहीं, छठ पर्व के दूसरे दिन व्रती अरवा चावल का मीठा खीर बनाती हैं. इसके बाद छठ माता को प्रसाद अर्पित कर प्रसाद ग्रहण करती हैं. प्रसाद ग्रहण करने के बाद से व्रती 36 घंटे का निर्जला व्रत करती हैं.

राजधानी के पालीगंज अनुमंडल स्थित उलार सूर्य महाधाम में शुक्रवार से छठ व्रतियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. छठ पूजा के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने सूर्य मंदिर के पवित्र पोखर में स्नान किया. साथ ही आम की लकड़ी के जलावन पर पवित्र खीर का प्रसाद बनाकर प्रसाद ग्रहण किया.

patna
व्रतियों ने बनाया खरना का प्रसाद

डीएसपी ने कराया टेंट सिटी का निर्माण
छठव्रती मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वह बीते 20 सालों से छठव्रत करने के लिए उलार महाधाम आते हैं. लेकिन इस तरह की व्यवस्था कभी देखनी को नहीं मिली. साथ ही उन्होंने बताया कि टेंट सिटी के निर्माण होने से बाहर से आये छठ व्रतियों को काफी राहत महसूस हो रहा है. वहीं, उन्होंने बताया कि पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है. उन्होंने कहा कि मैं छठ व्रतियों की तरफ से डीएसपी मनोज कुमार पांडे को ह्रदय से आभार प्रकट कर रहा हूं.

उलार सूर्य मंदिर में स्नान के लिए व्रतियों की उमड़ी भीड़

'पुलिस प्रशासन को दिया धन्यवाद'
छठव्रती रीना देवी ने बताया कि वह बीते कई सालों से उलार सूर्य महाधाम में व्रत करने आती हैं. लेकिन छठ व्रतियों के लिए इतनी सुरक्षा का इंतजाम कभी नहीं देखा. उन्होंने इसके लिए अनुमंडल पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Intro:उलार सूर्य मंदिर में छठ व्रतियों की उमड़ी भीड़ ,छठव्रति आज व्रत के दूसरे दिन लोहंडा ,।
छठव्रतियों ने अरवा चावल मीठा के खीर बना प्रसाद करती है ग्रहण ,उसके बाद 36 घण्टा की निर्जला व्रत करती है छठव्रति ।


Body:पटना जिला के पालीगंज अनुमंडल अवस्थित उलार महाधाम में आज लोहंडा से काफी संख्या में छठव्रतियों का पहुँचना शुरू हो गया है ,वही छठव्रती सूर्य मंदिर के पवित्र चमत्कारी पोखर में स्नान कर भगवान भाष्कर को जल अर्पित कर अरवा चावल और मीठा को मिलाकर सुधता का ख्याल रखते हुए आम के लकड़ी के जलावन पर पवित्र खीर का प्रसाद को ग्रहण कर इष्ट मित्रो को प्रसाद खिला जाता है ।
वही आज लोहंडा के प्रसाद ग्रहण के बाद छठव्रती 36 घण्टे का निर्जला व्रत प्रारम्भ करती है ,वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से टेंट सिटी के निर्माण से छठव्रतियों को काफी भीड़ से राहत महशुश कर रहे है ,वही छपरा से आये छठव्रती मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 20 वर्षो से छठव्रत करने के लिए उलार्क महाधाम आते है लेकिन इस तरह की वेवस्था कभी नही देखा था टेंट सिटी के निर्माण होने से बाहर से आये हुए छठव्रती को ख़फ़ी राहत महशुस हो रहा है उन्हों ने ETVभारत से बात चीत में कहा की जानकारी मिली है कि पालीगंज DSP मनोज कुमार पांडे के नेतृत्व में टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है ,उन्होंने बताया की छठव्रतियों के तरफ से DSP मनोज कुमार पांडे को ह्रदय से आभार प्रकट कर रहा हु ।


Conclusion:छठव्रती रीना देवी जो नोबतपुर से अपने परिवार के साथ उलार सूर्य महाधाम में में व्रत करने आई है ,उहोने बताया कि विगत कई वर्षों से मनोकामना पूर्ण होने से यह व्रत करने आते है लेकिन इतना छठव्रतियों के लिए सुरक्षा साफ सफाई रोशनी शौचालय पेयजल व्रतियों के ठहड़ने के लिए टेंट सिटी का निर्माण कभी नही देखी थी ,उन्हों ने अनुमंडल पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया.l
बाइट
1 छपरा जिला निवासी छठव्रती(मनोज कुमार सिंह)
2व्रती दोनों सगी बहने (सिमा देवी)(रीना देवी )
Last Updated : Nov 1, 2019, 9:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.